दरअसल, घर के राशन को लेकर एजाज खान (Eijaz Khan) और रुबीना दिलैक में बहस शुरू हुई थी। रुबीना, एजाज से खाने को लेकर कुछ कहती हैं तो वो बोलते हैं कि आप हमें क्यों बता रही हो कितना खाना है और कब खाना है। एजाज के भड़कता हुआ देखकर रुबीना हाथ दिखाकर कहती हैं कि मुझसे शांति से बात करिए। इस दौरान एजाज रुबीना के हाथ पर ताली मार देते हैं और कहते हैं कि अब क्या करेंगी आप?
एजाज की इस हरकत पर रुबीना गुस्सा जाती हैं और कहती हैं कि ये जो मेरे साथ अभी आपने किया है दोबारा मत कर लेना। मुझे छूने की कोशिश मुझसे बिना पूछे नहीं करना अब।
इसके बाद रुबीना के पति अभिनव शुक्ला भी एजाज से भिड़ जाते हैं और अपनी पति के बचाव में कहते हैं कि मेरी पत्नी से दूर रहना। उसके करीब जाने की कोशिश भी मत करना। इस दौरान दोनों के बीच लड़ाई का एक घमासान देखने को मिलता है।