रेणु धारीवाल ने 22 साल की उम्र में शूर्पणखा का रोल प्ले किया था। अब वह 59 साल की हो चुकी हैं। और अब उम्र के साथ उनका लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है। वहीं रेणु धारीवाल शादी के बाद अब रेणु खानोलकर बन गई हैं। उनका का एक 23 साल का बेटा भी है। रामायण में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल और माता सीता के किरदार को दीपिका चिखलिया ने निभाया था, जिन्हें आज भी पूरे भारत के लोग नमन करते हैं। वहीं, रामायण में शूर्पनखा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रेनू धारीवाल को भी लोग आज भूल नहीं पाए हैं। रेणु एक्टिंग से दूर हो गई। इसके बाद रेणु ने राजनीति के मैदान में रख दिया था। फिलहाल वो कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ी हैं। रेणु लाइमलाइट से दूर मुंबई में अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं।
अयोध्या में नहीं बुलाया गया
अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले कलाकरों के बारे में जितनी सूचना अब तक गूगल पर है उस आधार पर अभी रेणु को न्योता देने या प्राप्त करने की कोई सूचना नहीं है। न ही उन्होंने कोई इस पर बयान दिया है। अभी तक जो कलाकार आज के कार्यक्रम में दिखें उसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, दीपिका चिखलिया, कंगना रनौत, रणदीप हुडा और अन्य जैसे बड़े सितारों रहे। राम मंदिर निर्माण के साथ ही रामायण के किरदारों की चर्चा एक बार फिर और तेज हो गई है। कांग्रेस से जुड़ी रामायण की शूर्पणखा को अयोध्या कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। अयोध्या पहुंचे अरुण गोविंद सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया का अयोध्या वासियों ने जोरदार स्वागत किया है।