शो में आएगा नया टप्पू
इस सीरियल में टप्पू नाम के किरदार को दो बार बदला गया था। भव्य गांधी ने शुरुआत में इस सीरियल में टप्पू का किरदार निभाया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने इस सीरियल को छोड़ दिया। उसके बाद मेकर्स ने उनकी जगह राज अनादकट को सीरियल में टप्पू के रूप में ले आए। राज ने कई सालों तक टप्पू का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता। लेकिन कुछ महीने पहले उन्होंने सीरीज भी छोड़ दी थी। राज अनादकट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को इसकी जानकारी दी थी।
राज अनादकट ने छोड़ा शो
राज ने कहा कि वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ रहे हैं। राज ने दिसंबर में शो को अलविदा कह दिया था। उन्होंने लिखा, “नमस्कार दोस्तों अब वक्त आ गया है कि हर खबर पर ब्रेक लगाया जाए। मेरा सफर नीला फिल्म प्रोडक्शन और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ खत्म होता है। यह मेरे लिए शानदार सफर रहा है। मैंने बहुत सारे दोस्त बनाए और यह मेरे करियर का सबसे अच्छा पल था।”
भगवा कपड़े पहन संन्यासी बने तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा! तस्वीर देख शॉक्ड हुए फैंस
टप्पू के किरदार में नजर आएंगे ये एक्टर
राज अनादकट के सीरियल छोड़ने के बाद मेकर्स ने अपनी ऑडियन्स को इसके बाद यह सुनिश्चित किया था कि वह कुछ ही दिनों में उनके सामने नए टप्पू को लेकर आएंगे। वहीं, अब मेकर्स को अपना नया टप्पू मिल गया है। निर्माताओं ने इस रोल के लिए ‘नीतीश भलूनी’ अंतिम रूप दिया है। उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही शो में उन्हें नए टप्पू यानी जेठालाल (दिलीप जोशी) के बेटे के रूप में पेश किया जाएगा।
इस सीरियल में काम कर चुके हैं नीतीश
नीतीश जल्द ही पर्दे पर नए टप्पू के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इससे पहले नीतीश ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में नजर आए थे। कहा जा रहा है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नीतीश भलूनी के लिए बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है क्योंकि यह शो पिछले 14 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है।
कई एक्टर्स ने छोड़ा शो, नए एक्टर ने ली जगह
बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक चर्चित शो है जो पिछले 15 सालों से टीआरपी में भी नंबर 1 पर बना है। हालांकि शो से कई स्टार्स बाहर भी हुए और सबने इसे अपनी मर्जी से छोड़ दिया। लेकिन उसके बाद भी नए कलाकारों के आने से ये हमेशा ऊंचाइयों पर चढ़ता रहा और शो की टीआरपी में खासा गिरावट नहीं आई।