‘नागिन 3’ एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इन दिनों शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। हाल में ही खबरें आई थीं कि सुरभि ज्योति इस साल मार्च में शादी के बंधन में बंध सकती हैं। मगर अब नया अपडेट सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि सुरभि ज्योति इस साल मार्च में बिजनसमैन सुमित सूरी संग शादी नहीं करेंगी। बल्कि उनकी प्लानिंग तो कुछ और है।
करीबी से मिली ये जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरभि ज्योति की करीबी ने उनकी शादी को लेकर जानकारी दी है। जब सुरभि के करीबी से पूछा गया कि क्या वाकई एक्ट्रेस 6-7 मार्च 2024 को शादी कर रही हैं तो उन्होंने साफ किया कि अभी ऐसा कुछ भी तय नहीं है। अभी तो एक्ट्रेस के घर में शादी को लेकर प्लानिंग चल रही हैं।
शादी की तारीखसुरभि ज्योति की शादी की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है। बता दें की, सुरभि ज्योति रूमर्ड बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी करने वाली हैं दोनों का लंबे समय से नाम जुड़ता रहा है। अब दोनों की शादी की चर्चा चल रही है। उम्मीद यही की जा रही है कि दोनों साल के अंत शादी कर सकते हैं।
एक्ट्रेस का करियरवर्कफ्रंट की बात करें तो सुरभि ज्योति ने टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। वह पंजाबी इंडस्ट्री में तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस की करियर की शुरुआत रिजनल थिएटर और फिल्मों से की थी। इसके साथ सुरभि रेडियो जॉकी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।
Hindi News / Entertainment / TV News / दुल्हन बनेगी TV की नागिन, जानें किस दिन बजेगी शहनाई