scriptदुल्हन बनेगी TV की नागिन, जानें किस दिन बजेगी शहनाई | Naagin show actress Surbhi Jyoti Marriage latest updtaes know the date | Patrika News
TV न्यूज

दुल्हन बनेगी TV की नागिन, जानें किस दिन बजेगी शहनाई

Surbhi Jyoti Marriage: टीवी की ‘नागिन’ सुरभि ज्योति को लेकर हाल में ही खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस जल्द ही बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे ले सकती हैं। अब एक्ट्रेस से जुड़े सूत्रों ने उनकी शादी से जुडी डिटेल शेयर की है।

Jan 08, 2024 / 09:16 am

Riya Chaube

surbhi_jyoti.jpg
‘नागिन 3’ एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इन दिनों शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। हाल में ही खबरें आई थीं कि सुरभि ज्योति इस साल मार्च में शादी के बंधन में बंध सकती हैं। मगर अब नया अपडेट सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि सुरभि ज्योति इस साल मार्च में बिजनसमैन सुमित सूरी संग शादी नहीं करेंगी। बल्कि उनकी प्लानिंग तो कुछ और है।


करीबी से मिली ये जानकारी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरभि ज्योति की करीबी ने उनकी शादी को लेकर जानकारी दी है। जब सुरभि के करीबी से पूछा गया कि क्या वाकई एक्ट्रेस 6-7 मार्च 2024 को शादी कर रही हैं तो उन्होंने साफ किया कि अभी ऐसा कुछ भी तय नहीं है। अभी तो एक्ट्रेस के घर में शादी को लेकर प्लानिंग चल रही हैं।

शादी की तारीख
सुरभि ज्योति की शादी की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है। बता दें की, सुरभि ज्योति रूमर्ड बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी करने वाली हैं दोनों का लंबे समय से नाम जुड़ता रहा है। अब दोनों की शादी की चर्चा चल रही है। उम्मीद यही की जा रही है कि दोनों साल के अंत शादी कर सकते हैं।

एक्ट्रेस का करियर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरभि ज्योति ने टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। वह पंजाबी इंडस्ट्री में तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस की करियर की शुरुआत रिजनल थिएटर और फिल्मों से की थी। इसके साथ सुरभि रेडियो जॉकी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।



यह भी पढ़ें

Golden Globe Awards 2024: जानें भारत में कब और कहां देखें शो, होस्ट से लेकर नॉमिनेशन लिस्ट तक सभी डिटेल्स




Hindi News / Entertainment / TV News / दुल्हन बनेगी TV की नागिन, जानें किस दिन बजेगी शहनाई

ट्रेंडिंग वीडियो