एक्टिंग डेब्यू पर बोलीं मलाला
एक इंटरव्यू के दौरान मलाला “मैंने सोचा, ‘यह कैसा दिखेगा? क्या मेरे डायलोग होंगे ? मुझे इसे कितनी बार करना होगा? इसमें कितना समय लगेगा? उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने फिलमिंग के दिन सेट देखा, तो यह मेरी कल्पना से भी परे था और मजेदार बात यह थी कि मेरे पास लाइनें नहीं थीं, इसलिए इससे चीजें बहुत आसान हो गईं।” आगे उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमें गाजा, अफगानिस्तान और दुनिया के अन्य हिस्सों से लोगों की और भी कहानियां सुनने को मिलेंगी और हम अपनी क्षमता के अनुसार, सार्वजनिक और निजी तौर पर, गाजा में लोगों की आवाज बनने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”यह भी पढ़ें: Ridhima Pandit दिसंबर में Shubman Gill से करेंगी शादी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा