scriptआपके इस फेवरेट शो पर जल्द लग सकता है ताला, एक-साथ छह एक्टर्स की हुई छुट्टी | mahek chahal urvashi dholakia shoaib ali gayathiri iyer vishesh sharma quit naagin 6 | Patrika News
TV न्यूज

आपके इस फेवरेट शो पर जल्द लग सकता है ताला, एक-साथ छह एक्टर्स की हुई छुट्टी

टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘नागिन 6’ ने शुरुआती दौर में खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अब इस शो से दर्शको के मन से उतरते दिख रहा है। कई मशहूर एक्टर्स को इस शो में लाया गया और फिर बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया। वहीं कुछ समय पहले नागिन 6 की कहानी में जनरेशन लीप नजर आई थी। अब इस शो में उथल पुथल होते दिख रही है।

Sep 13, 2022 / 01:49 pm

Shweta Bajpai

mahek chahal urvashi dholakia shoaib ali gayathiri iyer vishesh sharma quit naagin 6

mahek chahal urvashi dholakia shoaib ali gayathiri iyer vishesh sharma quit naagin 6

बॉलीवुड की मशहूर एकता कपूर टीवी जगत की क्वीन कहलाती हैं। उनके सीरियल्स कि दिवानी हर घर की औरत है, लेकिन इन दिनों एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘नागिन 6’ पर काले बादल मंडराते दिख रहे हैं। जी हां इस शो को एक साथ 6 एक्टर्स अलविदा कह दिया है, जिसके बाद नागिन 6 टीआरपी लिस्ट में गिरते हुए नजर आ रहा है। नागिन 6 कि कहानी अब दर्शकों को बोर कर रही है।नागिन 6 में अब पहले जैसी बात नहीं रही। वहीं कुछ समय पहले नागिन 6 बहुत बुरी तरह ट्रोल हुआ था।
naagin 6
कुछ समय पहले एक क्लाइमैक्स का एपिसोड सामने आया था। इस एपिसोड में प्रथा बर्फ से ढके क्षेत्र में एक विशाल जानवर येती के साथ लड़ती है। इस लड़ाई को दिखाने के लिए वीएफएक्स इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को वीएफएक्स इफेक्स पसंद नहीं आया था, जिसके बाद ट्रोल करना शूरू कर दिया था।
ये सितारे हुए नागिन 6 शो से बाहर-

एकता कपूर नागिन 6 को टीआरपी लिस्ट में लाने की पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन वो इसमें नाकाम नजर आ रही हैं। नागिन 6 के मेकर्स लगातार कहानी में बड़े बदलाव कर रहे हैं। हालांकि इसका भी कुछ खास असर नहीं दिख रहा है। कुछ समय पहले ही नागिन 6 की कहानी में जनरेशन लीप दिखाया गया है। 20 साल लंबे गैप के बाद नागिन 6 के कई किरदारों को शो से बाहर कर दिया गया है। ये सितारे नागिन 6 का हिस्सा नहीं हैं। इस लिस्ट में महक चहल, उर्वशी ढोलकिया, गायत्री अय्यर और अभिषेक वर्मा का नाम शामिल हैं।
naagin 6
महक चहल,उर्वशी ढोलकिया और गायत्री अय्यर को मेकर्स ने शो से किया बाहर-

महक चहल अब नागिन 6 का हिस्सा नहीं हैं। शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने महक चहल के किरदार की जान ले ली। वहीं उर्वशी ढोलकिया ने नागिन 6 की पहले एपिसोड से शो का हिस्सा थीं। उर्वशी ढोलकिया के किरदार ने महक की नागमणि हासिल करने में मदद की थी। हालांकि लीप से पहले मेकर्स ने उर्वशी ढोलकिया के किरदार की जान ले ली और गायत्री अय्यर ने रीम बनकर प्रथा को बहुत परेशान किया था, लाकिन रीम का किरदार नागिन 6 के लिए टीआरपी नहीं बटोर सका था जिसके बाद मेकर्स ने नागिन 6 से रीम के किरदार को ही गायब कर दिया।
अभिषेक वर्मा, विशेष शर्मा और शोएब अली हुए शो से बाहर-
अभिषेक वर्मा ने नागिन 6 में रितेश गुजराल का किरदार निभाया था। लीप आने से पहले ही अभिषेक वर्मा के किरदार को खत्म कर दिया गया। वही विशेष शर्मा ने रेहान गुजराल का रोल प्ले किया था। कुछ समय बाद ही विशेष शर्मा को नागिन 6 से रिप्लेस कर दिया गया था। जिसके बाद प्रणव ने रेहान बनकर नागिन 6 में एंट्री की थी, लेकिन लीप से ठीक पहले रेहान के किरदार को पूरा तरह से खत्म कर दिया गया है और शोएब अली विहान गुजराल बनकर नागिन 6 में नजर आ चुके हैं। शोएब अली को नागिन 6 में ज्यादा स्पेस नहीं मिल पाया। जिसके बाद शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Hindi News / Entertainment / TV News / आपके इस फेवरेट शो पर जल्द लग सकता है ताला, एक-साथ छह एक्टर्स की हुई छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो