खुद भी शो छोड़ना चाहती थी एक्ट्रेस
खबर है कि एक्ट्रेस खुद भी शो से बाहर जाने के बारे में विचार कर रही थी। उनका कहना है कि सीरियल में उनके डायलॉग्स काफी बोरिंग थे। वह बार-बार डायलॉग्स में कुछ बदलाव करने के बारे में चैनल से अनुरोध कर रही थी, लेकिन चैनल ने कुछ भी बदलाव करने से पूरी तरह से मना कर दिया। गौरतलब है कि अभी एक्ट्रेस को चोट से रिकवर करने में समय लगेगा।
चैनल था परेशान
रीना के शो से बाहर जाने की दूसरी वजह भी सामने आई है। सीरियल से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि अभिनेत्री के बार-बार बहिष्कार करने से हम लगातार परेशान थे। इस सूरत में चैनल का यह फैसला एकदम सही है।
इस तरह हुआ था हादसा
खबर है कि एक्ट्रेस सीरियल के एक ट्रैक की शूटिंग कर रही थीं, जब उनके साथ यह हादसा हुआ। दरअसल एक्ट्रेस को एक सीक्वेंस की शूटिंग करनी थी, जिसमें उन्हें सड़क किनारे एक कुत्ता नजर आता हैं और वह उसे उठाकर घर ले आती है। इसी सीन को शूट करते समय वह जख्मी हुईं। बता दें कि कुत्ते ने एक्ट्रेस की दाहिनी आंख के नीचे हमला किया । घटना के बाद उन्होंने शूटिंग से ब्रेक ले लिया है।
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे
बताते चलें कि इससे पहले टीवी सीरियल ‘इक्यावन’ के सेट पर भी ऐसी ही घटना घट चुकी है जब शूटिंग के दौरान शो की लीड एक्ट्रेस प्राची को कुत्ते ने काट लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को दो जर्मन शेफर्ड कुत्तों के साथ एक सीन करना था, इसी दौरान उनमें से एक कुत्ता प्राची पर झपट पड़ा।घटना के बारे में बताते हुए प्राची ने कहा, ‘उसने मेरी जांघों के निचले हिस्से में पूरी ताकत से काटा। हाथों में जो एक डंडा था उस पर भी झपटा मारा और दांत गड़ाने लगा। सीन में मुझे ऐसे एक्ट करना था कि मैं कुत्तों से नहीं डरती क्योंकि मेरा किरदार निडर लड़की का है।