पिछले दिनों खबरें आई थी कि अभिनेता कुलदीप सिंह को कलर्स शो ‘बिग बॉस 14’ का आफर मिला है। एक रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने सलमान खान के शो को मना करने का कारण बताया है। इस रिपोर्ट में कुलदीप के हवाले से लिखा गया है की- हां मुझे कलर्स शो बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन मैं ये शो नहीं करना चाहता हूं। दरअसल, मैंने बिग बॉस को करने से इंकार इसलिए नहीं कर दिया है कि मैं ये समझता हूं कि ये एक बुरा शो है। मुझे सच में ऐसा लगता है कि बिग बॉस एक अच्छा प्लेटफॉर्म है लेकिन ये ऐसा उन्हीं लोग के लिए है जो घर के भीतर चलने वाले स्ट्रेस को झेल पाएं। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो लड़ सके और हर रोज बहस कर पाए।