scriptKBC 15: पांच पांडवों में से कौन जिंदा गया था स्वर्ग? आप जानते हैं कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए इस सवाल का जवाब | KBC 15 Kaun Banega Crorepati Season 15 Episode 21 august | Patrika News
TV न्यूज

KBC 15: पांच पांडवों में से कौन जिंदा गया था स्वर्ग? आप जानते हैं कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए इस सवाल का जवाब

KBC 15: अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में पुलिसकर्मी कुणाल से ये सवाल पूछा।

Aug 21, 2023 / 09:58 pm

Rizwan Pundeer

kbc_ami.jpg
KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति के सोमवार के एपिसोड में महाभारत से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। शो में हॉट सीट पर बैठे कुणाल से पूछा गया कि पांच पांडवों में से कौन जिंदा स्वर्ग में गया था। इस सवालके जवाब के लिए चार विकल्प दिए गए। ये थे- यधिष्ठिर, भीम, अर्जुन और नकुल। कुणाल ने इस सवाल के जवाब के लिए ऑडियंस पोल किया। इसमें 52 फीसदी ऑडियंस ने युद्धिष्ठिर के पक्ष में वोट किया। कुणाल ऑडियंस के साथ गए और ये जवाब एकदम सही निकला।
जवाब के बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि पांचों पांडव और उनकी पत्नी द्रौपदी जब स्वर्ग के लिए निकले तो एक-एक कर सभी की मौत हो गई। युधिष्ठिर ही शरीर के साथ स्वर्ग पहुंचे। इस तरह युधिष्ठिक अकेले पांडव बने जो जिंदा स्वर्ग गए।

Hindi News / Entertainment / TV News / KBC 15: पांच पांडवों में से कौन जिंदा गया था स्वर्ग? आप जानते हैं कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए इस सवाल का जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो