scriptसैफ पर हमला करने वाला आरोपी है कुश्ती खिलाड़ी, बोला- एक्टर पर हमला करना आसान था… | Saif Ali Khan Attacker is bangladeshi wrestling player It was easy to attack police revealed | Patrika News
बॉलीवुड

सैफ पर हमला करने वाला आरोपी है कुश्ती खिलाड़ी, बोला- एक्टर पर हमला करना आसान था…

Saif Ali Khan Attacker wrestling player: सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स ने कई और खुलासे किए हैं। उसने ये भी बताया कि वह कुश्ती प्लेयर है।

मुंबईJan 20, 2025 / 03:06 pm

Priyanka Dagar

Saif Ali Khan Attacker

Saif Ali Khan Attacker

Saif Ali Khan Attacker wrestling player: सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद जब से गिरफ्तार हुआ है, तब से बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं, लेकिन जो सच्चाई सामने आई है उसे सुनकर खुद पुलिस भी हैरान हो रहा है। आरोपी लगातार पुलिस को बयान दे रहा है। अब उसने बताया है कि वह एक कुश्ती का खिलाड़ी है। उसने पुलिस को ये भी बताया कि वह अपने जिले के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है। साथ ही आरोपी ने ये भी बताया कि वह कैसे और किस तरह से सैफ अली खान के घर में घुसा था और वहां क्या-क्या हुआ था। 

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी है कुश्ती खिलाड़ी (Saif Ali Khan Attacker wrestling player)

सैफ अली खान के घर बुधवार को एक चोर घुस आया था और बहस में उसने सैफ अली खान की गर्दन, रीढ़ की हड्डी और हाथों पर 6 वार किए। जिससे एक्टर घायल हो गए। उन्हें फिर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। आरोपी की तलाश में पूरी मुंबई की पुलिस लग गई। 72 घंटे बाद आरोपी को पकड़ा गया। कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। अब इसी बीच आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम भार वर्ग में कुश्ती खेलता था। कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा। 
यह भी पढ़ें

सैफ के 36 लाख के मेडिकल क्लेम पर डॉक्टर ने उठाए सवाल! बोले- आम आदमी के लिए तो बीमा कंपनी…

आरोपी ने पुलिस के सामने किए कई और खुलासे (Saif Ali Khan Attacker Big Revealed)

आरोपी ने पूछताछ में ये भी बताया कि सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले उसने कई फेमस स्टार्स के घरों की रेकी की थी। आरोपी रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी। आरोपी ने शाहरुख खान-सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी। 30 साल के आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से पकड़ा था। वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि सैफ पर हमला करने के बाद उसने 3 से 4 बार अपने कपड़े बदले थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वह लगातार घूम रहा था। पहले बांद्रा स्टेशन गया, वहां से दादर,वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया। क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी शहजाद पिछले साल सितंबर महीने में मुंबई आया था। वहीं अब बांद्रा स्टेशन से आरोपी की एक फोटो भी सामने आई है। जहां वह बस स्टॉप पर सोते हुए दिखाई दे रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सैफ पर हमला करने वाला आरोपी है कुश्ती खिलाड़ी, बोला- एक्टर पर हमला करना आसान था…

ट्रेंडिंग वीडियो