अक्षय कुमार फिल्म कन्नप्पा में इस किरदार में आएंगे नजर (Kannappa Akshay Kumar First Look)
अक्षय कुमार भी अब फिल्म कन्नप्पा से साउथ सिनेमा में एंट्री करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रभास के अलावा कुछ दिन पहले काजल अग्रवाल का मां पार्वती के किरदार में फर्स्ट लुक जारी हुआ था। अब यह साफ हो गया है कि फिल्म कन्नप्पा में अक्षय कुमार एक बार फिर भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे। इसी किरदार में उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया है। पोस्टर में अक्षय कुमार जटा बांधे, सफेद कलर के पोशाक में बाघम्बर बांधे हुए हाथों में त्रिशूल लिए हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वहीं, ये फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज दस्तक देगी। फिल्म में अक्षय कुमार और प्रभास के अलावा फिल्म में भगवान कन्नप्पा की भूमिका विष्णु मांचू निभा रहे हैं। फिल्म कन्नप्पा में प्रभास के रोल पर सस्पेंस बरकरार (Kannappa Release Date)
वहीं, शिव बने अक्षय कुमार और भगवान कन्नप्पा बने विष्णु मांचू के बाद अब फैंस प्रभास के किरदार को जानने के लिए बेसब्र हो रहे हैं। वहीं, ये पहली बार है कि प्रभास और अक्षय कुमार एक साथ काम करेंगे। ये साल 2025 अक्षय कुमार के लिए काफी शानदार होने वाला है। इस साल अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 भी रिलीज हो सकती है।