इस पार्टी में क्रिकेटर सुरेश रैना, युवराज सिंह, सिंगर मीका सिंह और सोहेल खान जैसे बड़े सितारे नजर आए। मीका सिंह, दलेर मेहंदी और हर्षदीप कौर ने गाना गाकर कपिल के रिसेप्शन को और शानदार बना दिया।
इस रिसेप्शन में कपिल और गिन्नी ने ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन की ड्रेस नजर आए। गिन्नी हैवी इम्ब्राॅयडरी का सूट पहने दिखीं। वहीं, कपिल भी ब्लू शेरवानी में बहुत खूबसूरत लग रहे थे। इस रिसेप्शन के कुछ वीडियो और फोटो सामने आए है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में मीका सिंह ‘सुबह होने ना दे’ गाना गा रहे हैं और कपिल ड्रम बजा रहे हैं। दूसरे वीडियो में दलेर मेहंदी ‘बोलो तारा रारा’ गाना गाते हुए नजर आए। इस गाने पर कपिल की मां अपनी बहू-बेटे के साथ एंज्वॉय करती नजर दिखी। इस रिसेप्शन की वीडियो और तस्तीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही है।