scriptKapil Sharma Delhi Reception: कपिल ने बजाया ड्रम, खूब नाचे ये सेलेब्रिटीज | kapil sharma wedding reception in delhi update | Patrika News
TV न्यूज

Kapil Sharma Delhi Reception: कपिल ने बजाया ड्रम, खूब नाचे ये सेलेब्रिटीज

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में मीका सिंह ‘सुबह होने ना दे’ गाना गा रहे हैं और कपिल ड्रम बजा रहे हैं….

Feb 03, 2019 / 03:23 pm

Shaitan Prajapat

kapil sharma

kapil sharma

कॉमेडियन Kapil Sharma और Ginni Chatrath शादी के डेढ़ महीने बाद तीसरा रिसेप्शन दे रहे हैं। कपिल का ये रिसेप्शन दिल्ली में हुआ। इस पार्टी में बॉलीवुड जगत के कई बड़े दिग्गज ने शिरकत की। कपिल के इस रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे है। खेल जगत से कपिल के कई दोस्त इस पाटी में पहुंचे।
kapil sharma

इस पार्टी में क्रिकेटर सुरेश रैना, युवराज सिंह, सिंगर मीका सिंह और सोहेल खान जैसे बड़े सितारे नजर आए। मीका सिंह, दलेर मेहंदी और हर्षदीप कौर ने गाना गाकर कपिल के रिसेप्शन को और शानदार बना दिया।

इस रिसेप्शन में कपिल और गिन्नी ने ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन की ड्रेस नजर आए। गिन्नी हैवी इम्ब्राॅयडरी का सूट पहने दिखीं। वहीं, कपिल भी ब्लू शेरवानी में बहुत खूबसूरत लग रहे थे। इस रिसेप्शन के कुछ वीडियो और फोटो सामने आए है।

kapil sharma

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में मीका सिंह ‘सुबह होने ना दे’ गाना गा रहे हैं और कपिल ड्रम बजा रहे हैं। दूसरे वीडियो में दलेर मेहंदी ‘बोलो तारा रारा’ गाना गाते हुए नजर आए। इस गाने पर कपिल की मां अपनी बहू-बेटे के साथ एंज्वॉय करती नजर दिखी। इस रिसेप्शन की वीडियो और तस्तीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Kapil Sharma Delhi Reception: कपिल ने बजाया ड्रम, खूब नाचे ये सेलेब्रिटीज

ट्रेंडिंग वीडियो