Bigg Boss 18: Elvish Yadav ने फिनाले से पहले कर दिया सिस्टम हैंग, रजत दलाल की जीत पक्की!
Bigg Boss 18: एल्विश यादव का फिनाले से ठीक पहले समर्थन मिलना रजत दलाल के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। सोशल मीडिया सेंसेशन के एक इशारे पर फैंस रजत दलाल की जीत पक्की कर सकते हैं।
Bigg Boss 18: एल्विश यादव, जो अपने जबरदस्त फैन बेस और लोकप्रियता के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में वह अपने दोस्त रजत दलाल को सपोर्ट करने बिग बॉस के घर पहुंचे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने न सिर्फ रजत का समर्थन किया बल्कि अपने दोस्त के लिए मीडिया के सवालों पर जबरदस्त पलटवार किया।
ऐसे में एल्विश का सपोर्ट मिलना रजत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है, क्योंकि एल्विश के फैंस की संख्या बहुत बड़ी है, और वे अपने फेवरेट स्टार की बात को गंभीरता से लेते हैं। एल्विश का सपोर्ट मिलने के बाद रजत के फैंस में नई ऊर्जा देखी जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर #ElvishForRajat और #RajatDalal ट्रेंड करना शुरू कर दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एल्विश यादव ने क्या कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एल्विश यादव से पूछा गया कि आप रजत को सपोर्ट करने आए हो? इस पर एल्विश ने कहा, ‘फाड़ दूंगा, मेरा दोस्त है और मैं उसे सपोर्ट करने आया हूं डंके की चोट पर’
देखें पूरा वीडियो-
एल्विश यादव का समर्थन मिलना रजत दलाल के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। उनकी एक अपील लाखों वोट और समर्थन जुटा सकती है। ऐसे में फिनाले में क्या रजत दलाल ट्रॉफी अपने नाम करेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।
एल्विश यादव एक सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं। उनके यूट्यूब चैनल और व्लॉग्स ने उन्हें पहले से ही एक बड़ा फैनबेस दिया है, और उनकी इस प्रकार की बयानबाजी और सपोर्ट से बिग बॉस का खेल और ज्यादा रोमांचक हो गया है। ऐसे में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फिनाले से पहले एल्विश यादव ने एक बार फिर अपनी लोकप्रियता का दमखम दिखा दिया है।
आज के बिग बॉस वोटिंग ट्रेंड के अनुसार रजत दलाल 41% वोट के साथ सबसे आगे हैं, जबकि विवियन डीसेना 29% वोट, अविनाश मिश्रा के पास 6% और करणवीर मेहरा के पास 15% वोट हैं। ईशा सिंह के पास केवल 2% वोट हैं, जबकि चुम दरांग के पास अभी भी 5% वोट हैं।
अपने पसंदीदा प्रतियोगी को जिताने के लिए ऐसे करें वोटिंग
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले 19 जनवरी, 2025 को होने वाला है। घर के अंदर 15 हफ्ते बिताने के बाद कल कोई एक विजेता बनेगा। जिसे चमचमाती ट्रॉफी के साथ करीब 50 लाख की प्राइज मनी मिलेगी। आप सभी यह एपिसोड 19 जनवरी, 2025 को रात 9:30 बजे से जियोसिनेमा पर देख सकते हैं। साथ ही अगर आप अपने पसंदीदा प्रतियोगी को वोट देना चाहते हैं, तो आप जियोसिनेमा के ज़रिए अपना वोट दे सकते हैं। वोटिंग लाइन 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी।