TV न्यूज

कपिल की लेटेस्ट फोटो आई सामने, खास दोस्त के साथ कर रहे हैं मस्ती

पिछले दिनों कपिल की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो अपनी मंगेतर गिन्नी के साथ हॉलीडे मनाते नजर आए थे।

Aug 06, 2018 / 09:38 am

Preeti Khushwaha

kapil

एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों लाइम लाइट से काफी दूर नजर आ रहे हैं। वजह उनका आए दिन किसी न किसी विवादों में फसे रहना और लगातार उनके दो शो फ्लॉप होन। लेकिन इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें सामने आती रहीं। इसी बीच उनकी एक और नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को कपिल की लेटेस्ट तस्वीर बताई जा रही है। इस तस्वीर में उनका लुक पहले सामने आए लुक से काफी चेंज लग रहा है। वहीं तस्वीर में वो अपने खास दोस्त के साथ नजर आ रहे हैं।

खास दोस्त के साथ कपिल की तस्वीर आई सामने:
पिछले दिनों कपिल की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो अपनी मंगेतर गिन्नी के साथ हॉलीडे मनाते नजर आए थे। उससे पहले कपिल की एक तस्वर ने सभी को हैरान कर दिया था। उस तस्वीर में उनके बढ़े हुए पेट ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन अब जो फोटो सामने आई है। उसमें वो अपने खास दोस्त के साथ काफी खुश नजर आ हरे हैं। इस खास दोस्त का नाम चीकू है। चूकी, कपिल का डॉगी है। इस तस्वीर को कपिल शर्मा फैन क्लब नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।

 

https://twitter.com/KapilSharmaK9?ref_src=twsrc%5Etfw
कपिल के जीवन पर बन सकती है बायोपिक:
कपिल शर्मा के फैन्स को उनकी जिंदगी का Struggle का सफर पूरी तरह नजर आने वाला है। निर्देशक विनोद तिवारी की इच्‍छा है कि वे कपिल शर्मा की बायोपिक बनाएं और उसमें कपिल खुद अपना किरदार करें। विनोद तिवारी का कहना है कि, ‘अगर कपिल अपनी बायोपिक में अपना कैरेक्‍टर खुद प्‍ले करेंगे, तो उनके साथ काम करना अच्‍छा लगेगा। लेकिन अगर वे इससे इंकार करते हैं, तो उन्‍हें लगता है कि कपिल की जगह कृष्‍णा अभिषेक फिट होंगे। दोनों ही कॉमेडी में माहिर हैं, इसलिए कृष्‍ण अभिषेक कपिल शर्मा के चरित्र से न्‍याय कर सकेंगे।’
‘कारवां’ स्टार के इवेंट में हुई एक शख्स की मौत, ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ केस दर्ज

लंदन में ‘गर्लफ्रेंड’ संग हॉलीडे मना भारत लौटे वरुण, एयरपोर्ट पर दिखे इस अंदाज में

Hindi News / Entertainment / TV News / कपिल की लेटेस्ट फोटो आई सामने, खास दोस्त के साथ कर रहे हैं मस्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.