साउथ के इस कॉमेडी स्टार की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश, लक्जरी कारों के हैं शौकीन; कई घरों के हैं मालिक
बताया जाता है कि मुंबई आने से पहले कपिल शर्मा थियेटर में काम किया करते थे और काफी संघर्ष भरी लाइफ जिया करते थे. जब वे दसवीं क्लास में थे तब अपना घर चलाने के लिए एक PCO में नौकरी किया करते थे. इतना ही नहीं घर को चलाने के लिए कपिल शर्मा ने दुपट्टे तक बेचने का काम किया है. उनके पिता का निधन साल 2004 में हो गया था, जिसके बाद साल 2005 में कपिल शर्मा को पहली बार पंजाबी चैनल ‘MH1’ के एक कॉमेडी शो में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला था. खास बात ये है कि इस शो में वे सेकंड रनरअप भी रहे.
बस यूं समझ लें कि ये पंजाबी शो उनके कॅरियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और उन्होंने फिर कभी पलट कर नहीं देखा. इसके बाद वो एक शो में पार्ट ले चुके थे. फिर कपिल अमृतसर से दिल्ली आए और उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चलैंज’ का ऑडिशन दिया. वो इसमें पहले एक बाह बाहर हो चुके थे, लेकिन इस बार सेलेक्ट हो गए और इस शो के सीजन 3 तक वो जमे रहे. साथ ही इस शो को जीता. यहीं से कपिल की चर्चा इंडस्ट्री में होनी शुरू हुई. कपिल शर्मा ने अपने काम की बदौलत एक के बाद एक कई शो ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘छोटे मियां’ को होस्ट किया और लोगों का दिल जीत लिया.
इसके बाद उनका शो आया ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’, जिसके बाद उनको टीवी इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक मिला और साथ ही उन्होंने एक दो फिल्मों में भी काम किया. इसके बाद उनका ये शो ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ सालों पहले बंद हो चुका गया. बता दें कि अब वो अपने टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में नजर आते हैं. उनका ये शो सोनी टीवी पर आता है. इसके बीच कपिल शर्मा टीवी के सबसे महंगे सेलेब्स में से एक बन चुके हैं.