scriptमहिलाओं की सुरक्षा संबंधी समस्या पर चर्चा करेंगे जॉन अब्राहम | John Abraham will be addressing the safety issues for indian women | Patrika News
TV न्यूज

महिलाओं की सुरक्षा संबंधी समस्या पर चर्चा करेंगे जॉन अब्राहम

लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने वाला शो सावधान इंडिया के एक शो की मेजबानी करेंगे जॉन…

Mar 23, 2016 / 11:26 am

dilip chaturvedi

john abraham

john abraham

मुंबई। जल्द रॉकी हैंडसम फिल्म में नजर आने वाले मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम टेलीविजन शो सावधान इंडिया की एक विशेष कड़ी की मेजबानी करेंगे। इस दौरान वह देश की महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करेंगे। सावधान इंडिया लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होता है और असल जिंदगी की सच्ची आपराधिक घटनाओं से प्रेरित कहानियां दिखाता है।

जॉन इस दौरान निशीकांत कामत निर्देशित अपनी आगामी फिल्म रॉकी हैंडसम का प्रचार भी करेंगे और साथ ही ऐसी मासूम लड़कियों की कहानी सुनाएंगी, जिनके साथ अमानवीय ढंग से दुष्कर्म किया गया। शो की यह खास कड़ी जॉन की फिल्म की पटकथा के काफी करीब है। जॉन की मेजबानी वाली शो की यह कड़ी गुरुवार को प्रसारित होगी।

Hindi News / Entertainment / TV News / महिलाओं की सुरक्षा संबंधी समस्या पर चर्चा करेंगे जॉन अब्राहम

ट्रेंडिंग वीडियो