प्यार जताने पर मचा बवाल
दरअसल, जेठालाल, बबीता को मनाने के लिए उनके घर गुलदस्ता लेकर जाते हैं। वे बबीता से कहते हैं कि आप बंगाली में बात मत करिए, क्योंकि जो आप बोलती हैं वो मुझे समझ नहीं आता है। तो हम बातचीत कैसे करेंगे। तो बबीता कहती हैं कि आप बंगाली सीख लीजिए और जितनी मर्जी बात कीजिए। तो जेठालाल कहता है कि आप मुझे बंगाली सिखाइए और जेठालाल कहता है कि वैसे मुझे एक वाक्य आता है जो बच्चन साहब के गाने में है ‘अमी तुमाके भालो बासी’।
जेठालाल जब ये बोलता है तो उसी वक्त शो में बबीता, अय्यर आ जाते हैं और गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं। वे गुस्से से जेठालाल को बोलता है कि तुमने बबीता को क्या बोला। वे जेठालाल पर बहुत गुस्सा करता है। अय्यर बोलता है कि इसका मतलब होता है ‘आई लव यू’। ये सुनकर जेठालाल चौंक जाते हैं और बबीता से सॉरी बोलते हैं। फिर बबीता अय्यर को समझाती है कि वो गलत समझ रहा है। बबीता ने बताया कि मैं जेठालाल को बंगाली सिखा रही थी तो उन्होंने कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन की मूवी का कोई सॉन्ग आता है। बस वे मुझे वही कह रहे थे। फिर ये सुनकर अय्यर थोड़ा शांत हो जाता है और जेठालाल वहां से चला जाता है। खैर, ये मामला तो सुलझ गया लेकिन अपनी-अपनी मातृभाषा में बात करने का मामला अभी बरकरार है।