scriptढाई साल पहले की थी इस एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड से सगाई, एक झटके में खत्म हुआ 6 साल का रिलेशनशिप | ishqbaaz mansi srivastava and mohit abrol call off their engagement | Patrika News
TV न्यूज

ढाई साल पहले की थी इस एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड से सगाई, एक झटके में खत्म हुआ 6 साल का रिलेशनशिप

मानसी ने हाल ही में अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- ‘हां, हम अलग हो चुके हैं….

May 15, 2019 / 06:10 pm

Shaitan Prajapat

mansi srivastava

mansi srivastava

टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इश्कबाज फेम एक्ट्रेस मानसी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मानसी और मोहित अबरोल की सगाई टूटने की खबर सामने आ रही है। मानसी-मोहित 6 साल तक रिलेशनशिप में थे। लेकिन अब दोनों इस रिश्ते से अलग होने का फैसला ले लिया है।
mansi srivastava

मानसी ने हाल ही में अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- ‘हां, हम अलग हो चुके हैं। कभी-कभी कुछ चीजों का मतलब नहीं होता है। हमारे पास एक-दूसरे के लिए कोई फीलिंग नहीं हैं। मोहित और मैंने एक दूसरे के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोला है और न ही कभी करना चाहेंगे।’


इस कपल ने 2016 में सगाई भी की थी। सगाई के ढाई साल बाद अब दोनों ने इसे खत्म करने का फैसला लिया है। दोनों ने अब एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है और अब बिल्कुल संपर्क में नहीं हैं।

 

इस कपल ने 2016 में सगाई भी की थी। सगाई के ढाई साल बाद अब दोनों ने इसे खत्म करने का फैसला लिया है। दोनों ने अब एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है और अब बिल्कुल संपर्क में नहीं हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो मानसी इन दिनों वो दिव्या-दृष्टि में दिख रही हैं। ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘पिटरसन हिल’ जैसे हिट शो में मानसी काम कर चुकी है।
mansi srivastava

Hindi News / Entertainment / TV News / ढाई साल पहले की थी इस एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड से सगाई, एक झटके में खत्म हुआ 6 साल का रिलेशनशिप

ट्रेंडिंग वीडियो