TV न्यूज

8 साल बाद इशिता गांगुुली ने किया खुलासा, जब गोविंदा ने कहा, चलो जल्दी से स्टेज पर आ जाओ

इशिता गांगुली ने शेयर की गोविंदा संग डांस की पुरानी यादें…

Apr 09, 2020 / 05:42 pm

भूप सिंह

Ishita Ganguly

कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए 14 अप्रेल तक देश में लॉकडाउन लगाया है। इस दौरान सभी टीवी कलाकार अपने-अपने घरों में अपना क्वारेंटाइन टाइम बीता रहे हैं। वहीं ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ शो की एक्ट्रेस इशिता गांगुली हाल ही अपने फैन्स के लिए साल 2012 की यादें शेयर की हैं, जहां उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के साथ स्टेज शेयर किया था। दोनों ने एक बंगाली गाने पर साथ परफॉर्मेंस दी थी। यह पोस्ट डालते हुए इशिता ने लिखा, ‘मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे गोविंदा सर के साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला।’

 

हम दोनों ने उस परफॉर्मेंस के लिए बिल्कुल प्रैक्टिस नहीं की थी। स्टेज पर जाने से आधे घंटे पहले ही एक-दूसरे से मिले और उन्होंने मुझसे कहा कि हमें जो स्टेप्स याद आएंगे हम वो करते चलेंगे।
Ishita Ganguly

इशिता ने कहा कि मुझे आज भी याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था कि तुममें बहुत अच्छा हुनर है। तुम एक दिन मुंबई जरूर आओगी और बहुत आगे जाओगी। यह पल याद करके बहुत खुशी होती है।

Hindi News / Entertainment / TV News / 8 साल बाद इशिता गांगुुली ने किया खुलासा, जब गोविंदा ने कहा, चलो जल्दी से स्टेज पर आ जाओ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.