चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही नानी की फिल्म ‘दसरा’ का शानदार कलेक्शन
वैसे आपको बता दें कि ऋषि (Rishi Singh got Trophy) पहले से ही सभी जजेस और शो पर आए गेस्ट के फेवरेट रहें हैं। यही वजह है कि पहले से ही कहीं ना कहीं सभी जानते थे कि इस बार इंडिया आइडल की ट्रॉफी ऋषि ही जीतेंगे। हाल ही में शो पर आए निर्मेता और निर्देशक राकेश रोशन को ऋषि की आवाज बेहद पसंद आई। जिसके लिए उन्होंने बिना किसी देरी के ऋषि को ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म में गाने के लिए साइन भी कर लिया है। राकेश रोशन ने लाइफ शो के दौरान ऋषि की ऋतिक से बात भी कराई थी। इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13 Winner) के विजेता बने ऋषि सिंह (Rishi Singh) को ट्रॉफी के साथ मिली मोटी रकम के बारें में आपको बताने जा रहे हैं। विनर की ट्रॉफी के साथ ही ऋषि ने 25 लाख रुपये (25 Lakh Rupees) की मोटी रकम जीती है। इतना ही नहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki New Brezza) इंडिया लिमिटेड की तरफ से उन्हें एक नई ब्रेजा भी गिफ्ट के तौर पर मिली है। मालामाल हो गए हैं ऋषि सिंह। (Indian Idol Winner 2023) इसी के साथ उनके पास कई फिल्मों में गाने के ऑफर भी आ रहें हैं।