script‘इंडियन आइडल 10’ के विनर सलमान जीते हुए पैसों से करेंगे ये काम, जानकर भर आएंगी आंखें | indian idol 10 winner salman ali open up about his prize money | Patrika News
TV न्यूज

‘इंडियन आइडल 10’ के विनर सलमान जीते हुए पैसों से करेंगे ये काम, जानकर भर आएंगी आंखें

सलमान इससे पहले 2010-11 में जी टीवी के मशहूर प्रोग्राम ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ में रनअप रहे थे।

Dec 26, 2018 / 09:36 am

Preeti Khushwaha

salman ali

salman ali

टीवी के सिंगिंग रियरिटी शो ‘इंडियन आइडल 10’ के विजेता बनते ही हरियाणा के सलमान अली सुर्खियों में आ गए है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सलमान ने कड़ी मेहनत की है। सलमान एक गरीब परिवार से हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह जीते हुए पैसों का क्या करने वाले है। इस बात का खुलासा सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। बता दें कि सलमान को जीत की राशि के रूप के में 25 लाख रुपए मिले हैं। आएइ जानते हैं कि वह इन पैसों का क्या करेंगे…

winner salman ali

इस तरह करेंगे पैसों को खर्च:
सलमान इससे पहले 2010-11 में जी टीवी के मशहूर प्रोग्राम ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ में रनअप रहे थे। हरियाणा में मेवात के रहने वाले हैं। उन्होंने चार कंटेस्टेंट को पछाड़कर जीत हासिल की। बता दें कि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘वो इनामी राशि से अपने घर के कर्ज को चुकाएंगे। इसके बाद जो पैसे बचेगा उससे वे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे और एक बड़ा आदमी बनेंगे।

singer salman ali

परिवार करता है गाने बजाने का काम:
सलमान मिरासी समाज से हैं, जो गाने-बजाने का काम करता है। ऐसे सलमान में गायकी की प्रतिभा बचपन से ही थी। वह छोटी सी उम्र में ही जागरणों में गाने लगे थे। 2010-11 में जी टीवी के मशहूर प्रोग्राम लिटिल चैंपियन में रनअप रहकर उन्होंने जिले का नाम रोशन किया। ‘इंडियन आइडल 10’ की सफलता के बाद पिता कासिम अली ने कहा कि उनको बेटे की काबलियत पर गर्व है

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘इंडियन आइडल 10’ के विनर सलमान जीते हुए पैसों से करेंगे ये काम, जानकर भर आएंगी आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो