रश्मि देसाई ने बिल्कुल अलग अवतार फैंस के होश उड़ा देता है। रश्मि की इंंस्टाग्राम पर कमाल की फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी खूबसूरती का बखान करते नहीं थकते। फैंस को रश्मि के दोनों अवतार उनकी क्यूटनेस और बोल्डनेस को बेहद पसंद करते हैं। उनके फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं।
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का बोल्ड अवतार
रश्मि देसाई अपने क्यूट चेहरे से भी बोल्डनेस दिखाने में कामयाब रहती हैं यही उनकी खूबी है। सोशल मीडिया पर रश्मि की तस्वीरें तेजी से वायरल होती हैं। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)रश्मि देसाई (Rashami Desai) का सेक्सी अवतार
रश्मि देसाई का ये लुक किसी ईवेंट के लिए है। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का ग्लैमरस अवताररश्मि देसाई (Rashami Desai) का हॉट लुक रश्मि देसाई ने फैंस को पार्टी लुक का बढ़िया आईडिया दिया है। उनका ये लुक देखकर आप भी फिदा हो जाएंगे। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का इंडियन अवतार रेड ऐसा कलर होता है जो शायद ही किसी पर अच्छा ना लगता हो। फिर ये तो रश्मि देसाई ठहरी, उनपर तो हर रंग खूब खिलते हुए निकलकर आता है। रश्मि लाल रंग में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का बार्बी डॉल लुक