शहनाज ने पिछले दिनों अपनी बॉडी में गजब का ट्रांसर्फोमेशन किया है। पहले वह थोड़ा वजनी दिखा करती थीं। अब वह पहले के मुकाबले काफी स्लिम नजर आती हैं।
शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का हॉट अंदाज
शहनाज गिल अब पहले से ज्यादा हॉट लगती हैं। उनकी ताजा फोटोज इस बात की गवाह हैं कि अब शहनाज पूरी तरह से बदल चुकी हैं। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)
शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) ऑफ शोल्डर ड्रेस में
शहनाज गिल की लेटेस्ट फोटोज में सबसे ज्यादा अगर कोई ड्रेस नजर आती है, तो वह है ऑफ शोल्डर ड्रेस। इस ड्रेस में उनका लुक और भी हसीन हो जाता है।( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)
शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का बिंदास लुक
ब्लैक जैकेट, वाइट क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट में शहनाज बिंदास नजर आ रही हैं। लूज कर्ली हेयर स्टाइल इस ड्रेस पर खूब फब रहा है। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)
Shehnaaz Gill ने बताया कब करेंगी शादी, बोलीं- अगर मैं स्ट्रगल कर रही होती तो…
शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का कूल लुक
ये फोटोज शहनाज गिल ने ओपन रोड साइड में क्लिक करवाईं। इनमें वह कूल लुक देती नजर आ रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)
शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का दिलकश अंदाज
शहनाज गिल का ये फोटोशूट कमरे में लिया गया है। इन फोटोज में एक्ट्रेस की खूबसूरती और निखर के सामने आ रही है। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)
शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) की दिल जीतने वाली अदा
मॉडर्न आउटफिट में क्लिक इन तस्वीरों में शहनाज गिल की अदाएं दिल जीतने वाली हैं। इन्हें कोई कैसे नजरअंदाज कर सकता है। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)
शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) सलवार सूट में
शहनाज गिल इन फोटोज में सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं। पंजाबी कुड़ी शहनाज पर सूट बहुत अच्छे लगते हैं। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)
शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का ट्रांसर्फोमेशन
शहनाज गिल का हालिया ट्रांसर्फोमेशन इन दो फोटोज में साफ नजर आता है। पहली फोटो पहले की है। दूसरी फोटो लेटेस्ट है, जिसमें उनका बदला हुआ लुक साफ नजर आ रहा है। उन्होंने तकरीबन 12 किलो वजन घटाया है। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)
यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13 के बाद से इतनी बदल गई हैं shehnaaz gill , कुछ ऐसा घटाया 12 किलो वजन
शहनाज गिल ( Shenaaz Gill ) का लेटेस्ट लुक
शहनाज गिल ने अपने बॉडी ट्रांसर्फोमेशन के लिए कड़ी मेहनत की है। उनकी मेहनत इन फोटोज में साफ दिखाई देती है। ( Photo Credit: Instagram/shehnaazgill/)