scriptबुर्का पहनकर नंगे पांव निकलीं हिना खान, आते-जाते लोग देखकर रह गए हैरान, यह असली माजरा | hina khan wear burka visit masjid with friends check pictures | Patrika News
TV न्यूज

बुर्का पहनकर नंगे पांव निकलीं हिना खान, आते-जाते लोग देखकर रह गए हैरान, यह असली माजरा

बुर्का पहनकर जुमे के रोज नंगे पांव मजार पहुंचीं हिना खान, होमटाउन में ऐसे बिता रहीं वक्त….

Jul 06, 2019 / 03:21 pm

भूप सिंह

Hina Khan

Hina Khan

‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका का नेगेटिव किरदार निभा रही हैं हिना खान अक्सर अपने नए लुक को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। जब*-जब उनका नया लुक सामने आता है सोशल मीडिया पर देखते ही देखते जंगल में आग की तरह वायरल हो जाता है। हाल ही में भी हिना खान का एक ट्रेडिशनल लुक सामने आया है जिसमें वह काले रंग का बुर्का पहने मुंह ढके नजर आ रही हैं।

View this post on Instagram

But the Lord stood with me and strengthened me.. 🙏

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

hina khan

होमटाइन में टाइम स्पेंड कर रही हैं हिना
दरअसल, इन दिनों हिना खान अपने होमटाउन कश्मीर में हैं। ऐसे में जुमा के दिन हिना टाइम निकालकर अपने फ्रेंड्स के साथ काला बुर्का पहनकर मजार पहुंची। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो भी शेयर किए हैं। जिसमें वह अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं।

hina khan latest photos

मजार तक नंगे पैर चलकर गईं
खास बात यह है कि हिना मजार तक नंगे पैर ही चलकर गईं। उनके फैंस को उनका यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है। फैंस उनकी इस सादगी का कायल हुए जा रहे हैं। साथ ही उनके इस लुक को देखकर माशाअल्लाह, अल्लाह का नूर बरस रहा है…जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब हिना खान बुर्के में नजर आई हों। इससे पहले भी उन्हें इस लुक में कई बार देखा जा चुका है।

Hindi News / Entertainment / TV News / बुर्का पहनकर नंगे पांव निकलीं हिना खान, आते-जाते लोग देखकर रह गए हैरान, यह असली माजरा

ट्रेंडिंग वीडियो