Hina Khan की हालत हुई बेहद खराब, फोटो शेयर कर लिखा- मेरी आखिरी…
Hina Khan Health Update: हिना खान की हालत एक बार बिगड़ रही हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर हर किसी की आंखों में पानी आ गया।
Hina Khan Breast Cancer: टीवी की फेमस एक्ट्रेस में से एक हिना खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उन्होंने एक इमोशनल नोट के साथ एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर फैंस भी खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए। हिना को ब्रेस्ट कैंसर है। इसकी जानकारी भी उन्होंने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। ऐसे में अब हिना ने एक और कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट की फोटो शेयर की है। उन्होंने दिखाया है कि कीमो से उनकी बॉडी पर अब धीरे-धीरे क्या असर हो रहा है। कैसे उनकी बॉडी खत्म हो रही है। हिना ने जो लिखा उसे पढ़कर फैंस कुछ बोल भी नहीं पा रहे हैं।
हिना खान ने किया इमोशनल पोस्ट (Hina Khan Breast Cancer)
हिना खान कई महीनों से अपने ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही है। पहले हिना ने खुद अपने बाल छोटे करवा लिए थे क्योंकि वह हर दिन झड़ रहे थे। इसका वीडियो हिना ने अपने फैंस के साथ शेयर भी किया था। हिना को अब चलने उठने और बैठने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। वह कैंसर की वजह से सही से सांस भी नहीं ले पाती हैं। अब हिना ने एक और तस्वीर शेयर की है। उन्होंने अपनी एक आंख की फोटो पोस्ट की है और उन्होंने बताया है कि अब मेरी केवल एक ही पलक बची है। उन्होंने लिखा, “जानना चाहते हो कि मेरा फिलहाल मोटिवेशन का सोर्स क्या है? कभी ये एक मजबूत और खूबसूरत ब्रिगेड का हिस्सा थी, जो मेरी आंखों की शोभा बढ़ाती थी। मेरी लंबी और सुंदर पलकें… बहादुर, अकेली योद्धा, मेरी आखिरी पलक मेरे साथ खड़ी है और लड़ रही है। मेरी आखिरी कीमो में अकेली पलक मेरी मोटिवेशन है। इस मुश्किल समय को भी पार कर लेंगे।”
हिना खान के लिए फैंस कर रहे दुआ (Hina Khan Health Update)
आगे हिना ने आगे लिखा- “मैंने एक दशक से या उससे भी ज्यादा समय से फेक पलकें इस्तेमाल नहीं की हैं, लेकिन अब मुझे लगानी पड़ रही हैं मेरे शूट के लिए। कोई ना, सब ठीक हो जाना है।” हिना के इस पोस्ट के बाद फैंस भी कमेंट कर हिना को सपोर्ट कर रहे हैं। उनका भी कहना है कि हिना तुम बस हिम्मत मत हारना बाकी सब ठीक हो जाएगा। तुम जल्द टीवी की दुनिया में वापसी कर लोगी।