कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रहीं हिना खान बोलीं- बहुत याद आती है…
ब्रेस्ट कैंसर से तीसरे स्टेज से लड़ रहीं हिना खान ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने अपनी उस चीज के बारे में बताया जिसे वह सबसे ज्यादा याद कर रही हैं।
ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज का इलाज करा रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करके अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है। आइए हिना की लेटेस्ट स्टोरी के बारे में जानते हैं।
हिना खान का जन्म जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ है। ऐसे में कश्मीरी होने के नाते उन्हें इस जगह से एक अलह ही लगाव है। हिना ने स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है। यह फोटो उनके कैंसर के इलाज से पहले की है। फोटो शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, ‘यह जगह मेरे दिल के बहुत करीब है। एक कश्मीरी के तौर पर जो हमेशा इसकी राजसी सुंदरता और शांति से अभिभूत रहती है, मुझे कश्मीर की बहुत याद आती है।’
बता दें कि हिना खान ने इस साल 28 जून को अपने फैंस के सामने अपनी बीमारी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि कुछ जरूरी जानकारी शेयर करना चाहती हूं, जो उन्हें प्यार करते हैं और उनकी परवाह करते हैं। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी काम करने के लिए तैयार हूं।’