मिली जानकारी के अनुसार हिमांशी(Himanshi Khurana COVID 19 Test) की तबीयत पिछले दो दिन से काफी खराब चल रही है। जिसके चलते उन्होंने कोविड 19(COVID 19 Test) का टेस्ट कराया है। जिसकी रिपोर्ट अभी नही आई है। उन्हें भी अपनी आने वाली रिपोर्ट की बेस्रबी से इंतज़ार है। जिसे वो अपने आप फैंस के साथ शेयर करेंगी।
हिमाशी(Himanshi Khurana) की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही फैंस उनकी सेहत की कामना कर ही रहे हैं, इसके अलावा उनके सबसे खास माने जाने वाले टीवी एक्टर आसिम रियाज़(asim riaz) भी हिमांशी की रिपोर्ट नेगेटिव आने की दुआ कर रहे हैं।
बता दे कि हिमांशी (Himanshi Asim Affair)और आसिम बिग बॉस13 में नजर आए थे और इसी घर में आने के बाद उन दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी थी। आसिम(asim riaz) ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था बिग बॉस13 शो से जाने के बाद दोनो के अफेयर के चर्चे बाहर भी सुनने को मिली है। अभी हाल ही में दोनों(Himanshi Asim Music Videos) की जोड़ी म्यूज़िक वीडियो में भी साथ रोमांस करते दिखाई दी थी।
हिमांशी ने बिग बॉस 13 के घर में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें पंजाब की ऐश्वर्या राय के नाम से जाना जाता है। हिमांशी ने कई पंजाबी फ़िल्मों और म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया है। आसिम के साथ शो में उनकी कैमिस्ट्री काफ़ी लोकप्रिय रही थी। आसिम ने एक एपिसोड में हिमांशी को प्रपोज़ भी किया था।