TV न्यूज

10वीं मैरिज एनिवर्सरी पर अयोध्या पहुंचे टीवी के सीता राम, भगवान राम से लिया आशीर्वाद, देखें फोटोज

मैरिज एनिसर्वरी पर अयोध्या गए गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
अयोध्या में भगवान राम के किए दर्शन, लिया आशीर्वाद
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Feb 16, 2021 / 08:07 pm

पवन राणा

मुंबई। टीवी के राम सिया यानी कि गुरमीत चौधरी ( Gurmeet Choudhary ) और देबिना बनर्जी ( Debina Bonnerjee ) अपनी शादी की 10वीं सालगिरह पर अयोध्या पहुंचे। यहां दोनों ने राम मंदिर में भगवान राम ( Ram Mandir ) के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर दोनों ने नोका विहार भी किया।

ट्रांसपेरेंट टॉप और 44 हजार की चप्पलों में नजर आईं जान्हवी कपूर की बहन खुशी, फोटोज हुईं वायरल

फैंस से की थी योगदान की अपील
बता दें कि गुरमीत ने श्रीराम मंदिर के लिए योगदान देने के लिए फैंस से भी अपील की थी। साथ ही कहा था कि वे अयोध्या जाकर ही मंदिर के लिए अपना योगदान देंगे। एक्टर ने ऐसा ही किया। गुरमीत उन सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने राम मंदिर निधि के लिए लोगों से बढ़चढ़ कर योगदान करने की अपील की थी।

समंदर किनारे पति संग एक्ट्रेस के गजब के योगा पोज, लोग रह गए दंग, वायरल हो रहे फोटोज

gurmeet_choudhary_anniversary_pics.png

सालगिरह पर अयोध्या भ्रमण
गुरमीत और देबिना ने अपनी अयोध्या यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। गुरमीत ने लिखा,’जय श्री राम, हम दोनों के लिए यह अनुभव अमूल्य है, अब यह मेरा सबसे पसंदीदा दिन बन गया है।’ शादी की सालगिरह पर अयोध्या भ्रमण आशीर्वाद की तरह है। राम मंदिर।’

प्रियंका को 10वीं में हो गया था प्यार, बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, मौसी ने दोनों को पकड़ा इस हालत में

gurmeet_choudhary_anniversary_pic.png

गुरमीत बने राम तो देबिना बनीं सीता
गौरतलब है कि गुरमीत ने टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाया था। इसी शो में देबिना ने सीता का रोल जिया था। इसके शो के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों अपनी शादी की दसवीं सालगिरह मना रहे हैं। टीवी शोज के अलावा गुरमीत कुछ मूवीज भी कर चुके हैं। जल्द ही उनकी नई मूवी ‘द वाइफ’ आने वाली है।

Hindi News / Entertainment / TV News / 10वीं मैरिज एनिवर्सरी पर अयोध्या पहुंचे टीवी के सीता राम, भगवान राम से लिया आशीर्वाद, देखें फोटोज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.