फैंस से की थी योगदान की अपील
बता दें कि गुरमीत ने श्रीराम मंदिर के लिए योगदान देने के लिए फैंस से भी अपील की थी। साथ ही कहा था कि वे अयोध्या जाकर ही मंदिर के लिए अपना योगदान देंगे। एक्टर ने ऐसा ही किया। गुरमीत उन सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने राम मंदिर निधि के लिए लोगों से बढ़चढ़ कर योगदान करने की अपील की थी।
सालगिरह पर अयोध्या भ्रमण
गुरमीत और देबिना ने अपनी अयोध्या यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। गुरमीत ने लिखा,’जय श्री राम, हम दोनों के लिए यह अनुभव अमूल्य है, अब यह मेरा सबसे पसंदीदा दिन बन गया है।’ शादी की सालगिरह पर अयोध्या भ्रमण आशीर्वाद की तरह है। राम मंदिर।’
गुरमीत बने राम तो देबिना बनीं सीता
गौरतलब है कि गुरमीत ने टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाया था। इसी शो में देबिना ने सीता का रोल जिया था। इसके शो के बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों अपनी शादी की दसवीं सालगिरह मना रहे हैं। टीवी शोज के अलावा गुरमीत कुछ मूवीज भी कर चुके हैं। जल्द ही उनकी नई मूवी ‘द वाइफ’ आने वाली है।