अश्वनी आई को मिलती है सई की लिखी चिट्ठी
अश्विनी आई को सई की लिखीं चिट्ठी मिलती है । जिसके बाद वह काफी परेशान होकर पूरे घर वालों को बताती है कि सई घर छोड़कर चली गई है । सभी आश्चर्यचकित हो जाते हैं।
सम्राट विराट से कहता है कि हमें सई को ढूंढना चाहिए
सम्राट विराट से कहता है कि अब तक वह बस स्टैंड पर ही होगी हमें चल कर उसे वहां से वापस लाना चाहिए । पर विराट इस बात के लिए राजी नहीं होता और कहता है कि सई हमेशा अपनी मनमानी करती है । मैंने उसकी हर बात मानी है। बदले में मुझे कुछ नहीं मिला है ।और सई बार-बार घर छोड़कर जाने की धमकी देती रहती थी । अब वह गई है तो उसे वापस लेने के लिए मैं नहीं जा रहा।