विराट सई से मिलता है पर सई कुछ बोलती ही नहीं है। वह बस विराट को देख कर रोते जा रही है। अचानक उसकी तबीयत भी खराब हो जाती है नर्स विराट को कहती है कि वह बाहर जा कर बैठे
अश्वनी आई और सम्राट भी सई से मिलते हैं
अश्वनी आई और सम्राट सई से मिलते हैं। पर सई दरवाजे की ओर देखती रहती है अश्विनी आई के पूछने पर कि क्या वह विराट से मिलना चाहती है सई अपनी पलके झुका कर हां में जवाब देती है।
पूरा चौहान परिवार सई से मिलने हॉस्पिटल आता है पूरा चौहान परिवार सई को देखने हॉस्पिटल आता है।
बड़ी मामी सई को कहती है कि वह अपने परिवार को छोड़ कर कैसे जा सकती है ।और उसे कहती है जल्द ही ठीक हो कर वापस घर आ जाए । बप्पा से की गई पूजा वाली फूल भी बड़ी मामी सई के पास रख देती है । निनाद सई के साथ बात करता है। और भावुक हो जाता है और उसे बताता है कैसे हो जब भी हरमोनियम देखता है तो उसे सई की याद आती है।