scriptGhum hai kisikey pyaar meiin 12 october written Update : विराट मिला सई से | GHKKPM 12 oct 2021 Written Update Spoiler Alerts | Patrika News
TV न्यूज

Ghum hai kisikey pyaar meiin 12 october written Update : विराट मिला सई से

सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई का एक्सीडेंट हो गया है जिससे सभी घर वाले परेशान हैं। विराट को सई की बहुत चिंता हो रही है।
 

Oct 12, 2021 / 09:43 am

Divya Kashyap

sa.jpg
नई दिल्ली। सीरियल गुम है किसी के प्यार में कई सारे नए बदलाव एक साथ नजर आ रहे हैं । जहां एक और सई का एक्सीडेंट हो गाया है । वहीं दूसरी और विराट सई को लेकर बहुत परेशान है पुलकित उसे सई से मिलने नहीं देता।
विराट मिला सई से


विराट सई से मिलता है पर सई कुछ बोलती ही नहीं है। वह बस विराट को देख कर रोते जा रही है। अचानक उसकी तबीयत भी खराब हो जाती है नर्स विराट को कहती है कि वह बाहर जा कर बैठे

अश्वनी आई और सम्राट भी सई से मिलते हैं
अश्वनी आई और सम्राट सई से मिलते हैं। पर सई दरवाजे की ओर देखती रहती है अश्विनी आई के पूछने पर कि क्या वह विराट से मिलना चाहती है सई अपनी पलके झुका कर हां में जवाब देती है।

पूरा चौहान परिवार सई से मिलने हॉस्पिटल आता है

पूरा चौहान परिवार सई को देखने हॉस्पिटल आता है।
बड़ी मामी सई को कहती है कि वह अपने परिवार को छोड़ कर कैसे जा सकती है ।और उसे कहती है जल्द ही ठीक हो कर वापस घर आ जाए । बप्पा से की गई पूजा वाली फूल भी बड़ी मामी सई के पास रख देती है । निनाद सई के साथ बात करता है। और भावुक हो जाता है और उसे बताता है कैसे हो जब भी हरमोनियम देखता है तो उसे सई की याद आती है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Ghum hai kisikey pyaar meiin 12 october written Update : विराट मिला सई से

ट्रेंडिंग वीडियो