इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार सुनने में आया है की इस शो को फैन्स इतना मिस कर रहे थे की शो के सोनी टीवी ने इसका दूसरा सीजन लाने का निर्णय कर लिया। मतलब ये की पब्लिक की डिमांड पर ये शो एक बार फिर लौट रहा है।
आपको बता दें की इस शो की शूटिंग इस रविवार से शुरु की जाएगी और शो 11 या 18 सितंबर से ऑनएयर किया जाएगा।
इस शो की कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से एक बार फिर शुरु की जाएगी। पर हां इस बार ये शो सिर्फ 2 महीने ही चलेगा। इसकी कहानी छोटी होगी।
हाल में शहीर शैख ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट के जरिए अपने फैन्स को ये खुशखबरी सुनाई। उन्होंने लिखा-
Your love and support @SonyTV
— Shaheer Sheikh (@Shaheer_S) August 31, 2017
तो अब तैयार हो जाइए एक बार फिर देव और सोनाक्षी की प्यार भरी फाइट और मां बेटे का प्यार देखने के लिए।