ट्रॉफी के साथ मिले 20 लाख रुपए
फिनाले टास्क में करिश्मा ने काफी कम समय में टास्क को पूरा किया। इनाम की राशि कहां खर्च करने पर एक्ट्रेस ने बताया कि यदि कोरोना नहीं होता तो इन पैसों से ट्रेवल करती, क्योंकि मुझे घूमना-फिरना बहुत पसंद हैं। कलर्स चैनल के ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ जीतने के बाद करिश्मा को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए भी दिए गए। फर्स्ट रनअप करण पटेल और सैकेड रनअप धर्मेश रहे।
डर ने लगाई कंटेस्टेंस की क्लास
स्टंट करने से पहले डर तो लगा, लेकिन शो में खूब मजा आया। शो में सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने भी कड़ी मेहनत की है, जो आज रंग लाई है। शो में कई स्टंट ऐसे थे जिसने के बारे में ना तो पहले कभी सुना ना ही देखा। इस प्रकार के सीन को देखकर हर किसी की सांस थम जाती है। सभी एक से बढ़कर एक अपनी शानदार परफॉर्मेंश दी। ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में कई ऐसे स्टंट फिल्माए गए जो इससे पहले किसी भी सीजन में नहीं किए गए थे। इस सीजन में कंटेस्टेंट की डर ने जमकर क्लास ली।
धर्मेंश से मिली कड़ी टक्कर
धर्मेंश ने शुरू से कड़ी टक्कर दी, क्योंकि वह एक अच्छे डांसर के साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी है। धर्मेंश ने हर टास्क को शानदार तरीके से पूरा किया। उसको देखकर दूसरे प्रतियोगियों को प्ररेणा मिली। उसने शुरू से लेकर अंत तक शानदार प्रदर्शन किया। बाकी अन्य साथियों ने भी अच्छा परफॉर्म किया। पिछले सीजन के मुकाबले इस बार शो में खतरनाक स्टंट और टास्क मिले।
नौ साल बाद नारी बनी विजेता
लंबे समय बाद ‘खतरों के खिलाडी’ की नारी विजेता बनी हैं। इस पर बात करते हुए करिश्मा ने कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ी खुशी और उलब्धित हैं। इससे पहले सीजन 1 में नेत्र रघुरामन (2008), सीजन 2 में अनुष्का मनचंदा (2009) और सीजन 4 में आरती छाबड़िया (2011) जीत चुकी है। नौ साल यह कीर्तिमान अभिनेत्री करिश्मा ने अपने नाम किया है।
अच्छी बॉन्डिंग रही
शो माहौल पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि करण के साथ उनकी सबसे अच्छी बॉन्डिंग रही क्योंकि हम दोनों पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे। धर्मेंश, अमृता, रोहित शेट्टी सहित सभी साथियों के साथ अच्छा समय बिताया। सभी ने सेट पर खूब हंसी मजाक किया। करिश्मा ने बताया कि शो जीतने के बाद परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के बहुत सारे बधाई और शुभकामनाएं के मैसेज मिल रहे है। मैं सभी को धन्यवाद देती हूं। फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा अभिनेत्री ने कहा कि उनकी वजह से ही मैं जीती हूं। इसमें दर्शकों का भी अहम योगदान रहा है।