scriptअब ये टीवी अभिनेत्री बनने जा रही है दुल्हन, शादी के जोड़े में पहली तस्वीर हुई Viral ! | erica fernandes first wedding look goes viral | Patrika News
TV न्यूज

अब ये टीवी अभिनेत्री बनने जा रही है दुल्हन, शादी के जोड़े में पहली तस्वीर हुई Viral !

एरिक इस लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने पिंक और स्काई ब्लू कलर का लंहगा पहना हुआ है।

Dec 06, 2018 / 01:18 pm

Preeti Khushwaha

erica fernandes

erica fernandes

इन दिनों एक के बाद एक सेलेब्रिटी की शादी खबरें सामने आ रही हैं। दीपिका पादुकोण-रणवीर सिहं और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी के बाद एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध चुकी है। ये एक्ट्रेस है टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा का रोल प्ले कर रही एरिका फर्नांडिस। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वालरल हो रही हैं। शादी के जोड़े में एरिका ने अपनी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

erica fernandes

दुल्हन के लिबास में एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर:
‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका ने अपनी दुल्हन के लिबास में सजी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर पोस्ट करते हुए एरिका ने लिखा, ‘Prerna Sharma ban gaye dulhan #kasautiizindagiikay #prerna #efj #starplus @altbalaji @balajitelefilmslimited @starplus”।

erica fernandes

पिंक और स्काई ब्लू कलर का लहंगा है खास:
एरिक इस लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने पिंक और स्काई ब्लू कलर का लंहगा पहना हुआ है। वहीं वह शरमाते हुए पोज दे रही है। उनकी इस तस्वीर को देखकर फैंस काफी खुश हैं। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि ये एरिका का दुल्हन का ये लुक उनके सीरियल में आने वाले एपिसोड का है। हकीकत में उन्होंने शादी नहीं की है।

Hindi News / Entertainment / TV News / अब ये टीवी अभिनेत्री बनने जा रही है दुल्हन, शादी के जोड़े में पहली तस्वीर हुई Viral !

ट्रेंडिंग वीडियो