दुल्हन के लिबास में एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर:
‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका ने अपनी दुल्हन के लिबास में सजी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर पोस्ट करते हुए एरिका ने लिखा, ‘Prerna Sharma ban gaye dulhan #kasautiizindagiikay #prerna #efj #starplus @altbalaji @balajitelefilmslimited @starplus”।
पिंक और स्काई ब्लू कलर का लहंगा है खास:
एरिक इस लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने पिंक और स्काई ब्लू कलर का लंहगा पहना हुआ है। वहीं वह शरमाते हुए पोज दे रही है। उनकी इस तस्वीर को देखकर फैंस काफी खुश हैं। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि ये एरिका का दुल्हन का ये लुक उनके सीरियल में आने वाले एपिसोड का है। हकीकत में उन्होंने शादी नहीं की है।