श्री कृष्णा
टीआरपी की लिस्ट में पहले स्थान पर दूरदर्शन ( Doordarshan ) के शो ‘श्री कृष्णा’ ( Shri Krishna ) ने अपनी जगह पहले पायदान पर बनाई हुई है। इस हफ्ते भी शो टॉप पर बना हुआ है।
यह भी पढें: https://dai.ly/x7u160r
महाभारत
3.5 का रेंटिंग लेकर शो ‘महाभारत’ ( Mahabharat ) दूसरे स्थान पर बना हुआ है। बता दें यह महाभारत बी.आर चोपड़ा कि नहीं बल्कि सिद्धार्थ आनंद कुमार ( Siddharth Anand Kumar ) द्वारा निर्देशित है। इस वक्त शो में महाभारत युद्ध दिखाया जा रहा है।
विष्णुपुराण
दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे विष्णुपुराण ( Vishnu Puran ) का इस बार 1.8 अंक प्राप्त होकर तीसरे नंबर पर शो ने अपनी जगह बनाई है।
https://dai.ly/x7u160n
देवों के देव महादेव
टीआरपी की लिस्ट में चौथे स्थान पर ‘देवों के देव महादेव’ ( Devo ke dev mahadev ) हैं। शो में स्पेशल इफेक्ट्स के साथ सीन्स को काफी रोचक तरीके से बनाया गया है। जिन्हें देखने में काफी मज़ा आता है। साथ ही म्यूजिक का भी काफी अच्छा प्रयोग किया गया है।