बताया जा रहा है कि दयाबेन की शो में वापसी के साथ ही शो में नया ट्रैक लाने की तैयारी चल रही है। इसमें दया और जेठालाल अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए दिखाई देंगे।
खबर है कि दयाबेन यानी की दिशा के कमबैक एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है। इसका Promo शो के निर्माता आने वाले एपिसोड में दिखाएंगे।उम्मीद जताई जा रही है कि अगर ऐसा होता है तो दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा।
मीडिय में पहले दिशा के शो छोड़ने की खबरे आ रही थी। बताया जा रहा था कि दिशा की जगह किसी और अभिनेत्री की त़लाश की जा रही है। लेकिन बाद में ये बात सामने आई कि बेटी के छोटी होने के कारण उन्होंने शो में लौटने के लिए वक्त मांगा है। गौरतलब है कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में एक बेटी को जन्म दिया था।