जी हां, इस बात का खुलासा उनके बेटे विन्दु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने किया था। विन्दु ने बताया था कि उनके पिता दारा सिंह ने मरने से पहले एक बार फिर से रामायण देखने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद परिवार ने उनकी इस इच्छा को पूरा किया। विन्दू ने यह भी बताया कि उनके पिता जब रामायण देखने बैठते थे तो एक साथ कई एपिसोड्स देख जाते थे। आपको बता दें कि दारा सिंह को रामायण में हनुमान का किरदार करने पर जितना प्यार मिला शायद ही किसी और एक्टर को मिला हो।
दारा सिंह का हनुमान जी के किरदार से एक अलग ही जुड़ाव था क्योंकि वह उन्होंने अपनी जिंदगी में तीन बार हनुमान का किरदार पर्दे पर निभाया है। सबसे पहले वह साल 1976 में आई फिल्म जय बजरंग बली में हनुमान के किरदार में नजर आए थे। उसके बाद रामायण में और तीसरी बार उन्होंने बीआर चोपड़ा के टीवी शो महाभारत में हनुमान का किरदार निभाया था। दारा सिंह कई फिल्मों में काम किया है लेकिन लोग उन्हें हनुमान के रूप में ही याद करते हैं।