‘बिग बॉस 18’ के प्रीमियर की डेट आई सामने (Bigg Boss 18 Premiere Date)
‘बिग बॉस 18’ में आने वाले कंटेस्टेंट के नाम धीरे-धीरे फाइनल हो रहे हैं। वहीं, कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें शो के मेकर्स अप्रोच कर रहे हैं। हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ खत्म हुआ है और कहा जा रहा है कि ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट भी बिग बॉस 18 में आ सकते हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये शो कब टेलीकास्ट होगा और इसे कौन होस्ट करेगा। बता दें, बिग बॉस 18 का प्रीमियर 5 अक्टूबर को होगा। बिग बॉस 18 सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और वीकेंड का वार रात 9 बजे आएगा। वहीं, बिग बॉस के फैंस के लिए खुशखबरी है कि इस बार का शो सलमान खान ही होस्ट करेंगे। ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट जो आने वाले हैं उसमें अर्जुन बिजलानी, करण पटेल, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, पूजा शर्मा, अभिषेक मलहान, दीपिका आर्या, डोली चायवाला के नाम सामने आ रहे है। ऐसे में एक और नाम आ रहा है। इसमें ईशा कोप्पिकर के अलावा गैंगस्टर फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले एक्टर शाइनी आहूजा भी शो का हिस्सा हो सकते हैं। कंटेस्टेंट की लिस्ट में एक ऐसा नाम भी सामने आया है जिसे सुनकर खुद सलमान खान को खुशी हो सकती है। खबर है कि इस बार शो में खुद भाईजान की गर्लफ्रेंड सोमी अली भी आ सकती है। फिलहाल ये अभी खबर है। शो के कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम तो प्रीमियर पर ही पता चलेंगे।