इस एक्टर ने खुद कंफर्म कंटेस्टेंट होने से किया इनकार
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि बिग बॉस 18 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम हैं। हालांकि, यह दावा बिल्कुल गलत है। खबर सामने आने के बाद शोएब ने अपने व्लॉग में खुद यह साफ किया था कि वह फिलहाल बिग बॉस में नहीं जा रहे हैं इसलिए कहा जा सकता है कि शोएब इब्राहिम के नाम का दावा करने वाली खबर गलत है। बता दें कि शोएब की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने यह सीजन जीता भी था।
इस यूट्यूबर को अप्रोच करने की खबर है झूठी
शोएब के अलावा बताया जा रहा है कि बिग बॉस 18 में शामिल होने के लिए मेकर्स ने यूट्यूब चैनल ‘राउंड टू हेल’ के ज्यान सैफी को अप्रोच किया है। हालांकि, ऐसा नहीं है। अभी तक ये कंफर्म कंटेस्टेंट नहीं हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 के इन 2 कंटेस्टेंट को मिला ऑफर
बिग बॉस ओटीटी 3 अब खत्म हो चुका है, लेकिन इसके दो कंटेस्टेंट को बिग बॉस 18 के लिए भी ऑफर मिला है। ये नाम है लव कटारिया और रणवीर शौरी। ताजा खबर के मुताबिक, इन दोनों कंटेस्टेंट को बिग बॉस 18 का हिस्सा होने के लिए ऑफर किया गया, जिसमें से रणवीर शौरी ने इसे रिजेक्ट कर दिया। वहीं लव कटारिया ने बताया कि शायद वह इस शो का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन अभी उन्होंने पूरी तरह से इनकार नहीं किया है।