scriptBigg Boss 18: गलत निकलीं इन कंटेस्टेंट के कंफर्म होने की खबर, हुआ खुलासा | Bigg Boss 18 confirm contestant list fake on social media salman khan reality show premiere date | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss 18: गलत निकलीं इन कंटेस्टेंट के कंफर्म होने की खबर, हुआ खुलासा

Bigg Boss 18 Contestant List: सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बिग बॉस सीजन 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट के नामों का दावा किया जा रहा है। हालांकि, यह दावा फर्जी है।

मुंबईAug 06, 2024 / 09:47 am

Gausiya Bano

bigg boss 18 contestant list fake

बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट निकली फेक

Bigg Boss 18 Confirm Contestant List Fake: सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट के नामों की लिस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कई सेलेब्रिटी के नाम पर कयासबाजी करके उन्हें शो के कंफर्म खिलाड़ी बताया जा रहा है, लेकिन इन नामों पर किया गया दावा गलत है। इसके पीछे की हकीकत कुछ और ही है, आइए जानते हैं।

इस एक्टर ने खुद कंफर्म कंटेस्टेंट होने से किया इनकार

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि बिग बॉस 18 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम हैं। हालांकि, यह दावा बिल्कुल गलत है। खबर सामने आने के बाद शोएब ने अपने व्लॉग में खुद यह साफ किया था कि वह फिलहाल बिग बॉस में नहीं जा रहे हैं इसलिए कहा जा सकता है कि शोएब इब्राहिम के नाम का दावा करने वाली खबर गलत है। बता दें कि शोएब की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने यह सीजन जीता भी था।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 18 में अरमान मलिक की पत्नी कृतिका ले रही एंट्री, यूजर्स बोले- वहां सलमान खान…

इस यूट्यूबर को अप्रोच करने की खबर है झूठी

शोएब के अलावा बताया जा रहा है कि बिग बॉस 18 में शामिल होने के लिए मेकर्स ने यूट्यूब चैनल ‘राउंड टू हेल’ के ज्यान सैफी को अप्रोच किया है। हालांकि, ऐसा नहीं है। अभी तक ये कंफर्म कंटेस्टेंट नहीं हैं।

यह भी पढ़ें
 

बिग बॉस 18 के 4 कंटेस्टेंट के नाम कंफर्म! जानें कौन करेगा होस्ट?

बिग बॉस ओटीटी 3 के इन 2 कंटेस्टेंट को मिला ऑफर

बिग बॉस ओटीटी 3 अब खत्म हो चुका है, लेकिन इसके दो कंटेस्टेंट को बिग बॉस 18 के लिए भी ऑफर मिला है। ये नाम है लव कटारिया और रणवीर शौरी। ताजा खबर के मुताबिक, इन दोनों कंटेस्टेंट को बिग बॉस 18 का हिस्सा होने के लिए ऑफर किया गया, जिसमें से रणवीर शौरी ने इसे रिजेक्ट कर दिया। वहीं लव कटारिया ने बताया कि शायद वह इस शो का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन अभी उन्होंने पूरी तरह से इनकार नहीं किया है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 18: गलत निकलीं इन कंटेस्टेंट के कंफर्म होने की खबर, हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो