पति सैम बॉम्बे के साथ Poonam Pandey का रोमांटिक वीडियो वायरल, प्यार भरे पल बिताता दिखा कपल
जान ने बताया कि जब उनकी मां छह महीने की प्रेग्नेंट थीं तभी उनके माता-पिता ने अलग होने का फैसला कर लिया था। उन्होंने कहा कि माता-पिता के तलाक होने के बाद जब उनका जन्म हुआ तब से वो अपनी मां के साथ ही रह रहे हैं। जान ये सब सभी बैठे कंटेस्टेंट सारा गुरपाल सिंह, जैस्मिन भसीन और बाकी लोगों को बता रहे थे। जान ने अपनी मां को सबकुछ बताते हुए कहा कि मुझे बिग बॉस के घर में आने को लेकर उनकी चिंता हो रही थी। मां का ध्यान कौन रखेगा। वहीं उन्होंने अपने पिता कुमार सानू पर गर्व करते हुए बताया कि उनके साथ नाम जुड़ने पर वो बेहद खुश होते हैं।
बिग बॉस में आने से पहले कुमार सानू ने अपने बेटे को कुछ टिप्स भी दिए थे। जान ने बताया कि वो चाहते हैं जितना प्यार उनके पिता को लोगों ने दिया अगर उतना ही उन्हें मिलेगा तो वो भी आगे बढ़ सकेंगे। वहीं प्यार के मामले में जान कुमार सानू ने खुद को पुराने ख्यालात का बताया। उनका मानना है कि वो प्यार सिर्फ एक ही इंसान से होता है और उसी के साथ रहना चाहिए।