क्या जैस्मीन से एक तरफा प्यार कर बैठे हैं एजाज?
एजाज ने शार्दुल पंडित (Shardul Pandit) से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें जैस्मीन के बाते बहुत बुरी लगी हैं। एजाज को उनकी बातों ने बहुत तकलीफ पहुंचाई है। जिसके बाद लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि एजाज जैस्मीन के प्यार में पड़ गए हैं। उन्हें जैस्मीन से एक तरफा प्यार हो गया है। हालांकि इससे पहले पवित्रा पुनिया और जान कुमार सानू ने भी एजाज को काफी कुछ कहा था लेकिन तब वो कभी भी रोते हुए नहीं दिखाई दिए थे। अब जैस्मीन की बातें एजाज को इतनी बुरी क्यों लग रही हैं इसी को लेकर लोगों ने अनुमान लगाया है।
पवित्रा से पहले जैस्मीन की तरफ थे एजाज
ऐसा पहली बार नहीं है जब एजाज का जैस्मीन की तरफ झुकाव दिखा हो। पहले भी उन्होंने पवित्रा को बचाने के बजाए जैस्मीन को नॉमिनेशन से बचाया था। जिसे लेकर अब लोगों को यकीन हो चला है कि एजाज कहीं जैस्मीन से प्यार तो नहीं कर बैठे हैं?
जैस्मीन ने एजाज को कहा था पागल
बता दें कि जैस्मीन भसीन ने टास्क के दौरान एजाज को पागल कहा था जो बात उन्हें बेहद बुरी लगी। एजाज ने जैस्मीन के घर का कप्तान बनने के बाद उनकी कमियां बताते हुए इस बात का जिक्र किया। शार्दुल पंडित ने कहा कि जैस्मीन कई बार बच्चो जैसा बिहेव करती हैं। एजाज ने जवाब में कहा कि वो कोई छोटी बच्ची नहीं है। 30 साल की हैं। उन्हें पता है कि वो क्या बोल रही हैं।