शहनाज़ (Shehnaaz Gill) के पिता संतोख सिंह ने एक इंटरव्यू में चैनल पर ही कई आरोप लगा डाले हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) चैनल के खास हैं और उन्हें जिताने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई भेदभाव नहीं है तो फिर शो को उनकी बेटी ही जीतेगी। हालांकि संतोख सिंह ने ये भी कहा कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का विनर शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला में से ही कोई एक ही होगा। दोनों की शादी पर भी बात करते हुए उन्होंने सैफ से सिद्धार्थ कर दी है। वहीं मधुरिमा तुली ने दोनों के रिश्ते को काफी सच्चा बताया है।
बता दें कि इससे पहले भी संतोख सिंह ने शहनाज़ (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ के रिश्ते पर कहा था। उन्होंने बताया था कि अगर उनकी बेटी सिद्धार्थ को अपना जीवन साथी चुनती है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। सिद्धार्थ को उन्होंने एक सुलझा हुआ इंसान बताया था। फिलहाल बिग बॉस के घर में रोमांस का तड़का चारो तरफ देखने को मिल रहा है। शहनाज़ सिद्धार्थ के साथ लिवइन में रहना चाहती हैं ये भी उन्होंने माना है। अब देखना ये होगा कि इनका रिश्ता शो के बाहर कैसा चलता है।