scriptटीवी के इस एक्टर ने ठुकराया ‘बिग बॉस 13’ का ऑफर, सलमान खान के शो के लिए कही ये बात | Bigg Boss 13 Maker Approached TV Actor Dancer Shantanu maheshwari | Patrika News
TV न्यूज

टीवी के इस एक्टर ने ठुकराया ‘बिग बॉस 13’ का ऑफर, सलमान खान के शो के लिए कही ये बात

बिग बॉस के मेकर्स ने शांतनु माहेश्वरी को बतौर कंटेस्टेंट शो में आने के लिए अप्रोच किया। लेकिन …

Jun 29, 2019 / 12:43 pm

Shaitan Prajapat

Bigg Boss 13 Maker Approached TV Actor Dancer Shantanu maheshwari

Bigg Boss 13 Maker Approached TV Actor Dancer Shantanu maheshwari

टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन आने वाला है। ‘बिग बॉस 13’ में इस बार कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। इस रियलिटी शो से जुड़ी आए दिन सोशल मीडिया में आती रहती है। बिग बाॅस की कंटेस्टेंट लिस्ट को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में एक नए टीवी स्टार का नाम इस लिस्ट में जुड़ा है। रिपोर्ट्स आ रही हैं कि एक्टर और डांसर शांतनु माहेश्वरी भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।
Shantanu maheshwari

खबरों के अनुसार, बिग बॉस के मेकर्स ने शांतनु माहेश्वरी को बतौर कंटेस्टेंट शो में आने के लिए अप्रोच किया। लेकिन बताया जा रहा है कि शांतनु ने इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर किया है। टीवी एक्ट्रेर ने बिग बाॅस को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘बिग बॉस मुझ से कभी नहीं होगा। मुझे लगता है जैसा कंटेंट मेकर्स डिमांड करते हैं वैसा कुछ मैं उन्हें नहीं दे पाऊंगा। इसलिए मुझे लगता है कि बिग बॉस के लिए मैं सही नहीं हूं।’

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो शांतनु बिग बाॅस में नजर नहीं आएंगे लेकिन वे दूसरे रियलिटी शो को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि शांतनु बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के शो ‘नच बलिए’ सीजन 9 में नजर आ सकते हैं। शांतनु इस डांस रियलिटी शो में गर्लफ्रेंड नित्यानी शिरके के साथ अपनी जोेड़ी जमाने वाले हैं।

Shantanu maheshwari

Hindi News / Entertainment / TV News / टीवी के इस एक्टर ने ठुकराया ‘बिग बॉस 13’ का ऑफर, सलमान खान के शो के लिए कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो