जसलीन के साथ अपने संबंधों का खुलासा करने के बाद अनूप जलोटा फैंस के बीच मजाक बन गए। बिग बॉस फैंस के बीच वे ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए हैं। सोशल मीडिया पर अनूप जलोटा का मजाक बनने लगा। इंटरनेट पर लोग उनके Memes बनाने लगे और देखते ही देखते ये Memes वायरल होने लगे।
अभिनेता ने ‘गांजा’ को लेकर किया ट्वीट तो मुंबई पुलिस ने दिया ऐसा जवाब..
सलमान ने भी ली चुटकी:
सिर्फ इंटरनेट यूजर्स ही नहीं बल्कि बिग बॉस के घर में भी अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते का मजाक बना। प्रीमियर के दिन गेस्ट पैनल में बैठे सेलेब्स और सलमान खान भी अनूप जलोटा के अफेयर पर चुटकी लेते हुए दिखे।
अनूप हमारे बगैर नहीं रह पाते:
जसलीन ने घर के अंदर जाने से पहले कहा,’अनूप हमारे बगैर नहीं रह पाते। वे कोलकाता चले आते। हम छिप छिपकर मिलते। बिग बॉस के घर में हमें छुटकारा मिलेगा।’ जसलीन ने ये भी कहा कि वह अनूप जलोटा को अपने से दूर नहीं होने देंगी। घर में भी वे उन्हें दूसरों से बचाकर रखेंगी।