TV न्यूज

इस शादी के जोड़े में बॅायफ्रेंड हर्ष संग सात फेरे लेंगी कॅामीडियन भारती सिंह

इस शादी के जोड़े में बॅायफ्रेंड हर्ष संग सात फेरे लेंगी कॅामीडियन भारती सिंह

Nov 04, 2017 / 02:50 pm

Riya Jain

bharti singh

जैसा की हम सब जानते हैं 3 दिसंबर को टीवी इंडस्ट्री की स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह और मंगेतर हर्ष लिमबाचिया एक पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। इस बात की जानकारी भारती ने खुद एक फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर दी थी। तो इस खास मौके पर इनदिनों भारती और हर्ष शादी की तैयारियों में बिजी हैं। सुनने में आया है की भारत की टॅाप फैशन डिजाइनर नीता लूल्ला भारती और हर्ष के शादी का जोड़ा डिजाइन करने वाली हैं। अपने शादी के कपड़ो के चलते ये दोनों कई बार नीता के स्टोर में भी दिख चुके हैं। खास बात ये हैं की, भारती के शादी का जोड़ा किस तरह का होगा इसकी पह्ली तस्वीर भी सामने आ गई हैं। आपको बता दें, भारती और हर्ष पंजाबी अंदाज में शादी करने वाले हैं। इसको ध्यान में रखते हुए शादी का ये खूबसूरत जोड़ा डिजाइन किया गया हैं। शादी भले ही पंजाबी अंदाज में होने वाली हैं लेकिन ये शादी गोवा में होगी। अपनी शादी के लिए भारती ने काम से दो महीने की छुट्टी भी ली हैं।

 

नीता लूला के जानीमानी फैशन डिजाइनर हैं। इन्होने ने अब तक ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन, ईशा देओल-भारत, ईशा कोप्पिकर-टिमी नारंग, रितेश देशमुख-जेनेलिया डीसूजी जैसे कई सेलेब्स के शादी के जोड़े डिजाइन किए हैं। नीता लूल्ला ने दिए इंटरव्यू में कहा हैं की,- मैंने चूड़ी सेरेमनी के लिए ऑरेंज रंग का चुनाव किया हैं। ये एक अनारकली ड्रेस होगा। इसमें बूटा के इस्तेमाल के साथसाथ नेकलाइन पर एम्ब्रॉयडरी भी होगा। मैंने भारती और हर्ष को ध्यान में रखते हुए, शादी के लिए फ्यूजन थीम चुना है। इन दोनों के रिसेप्शन सेरेमनी के लिए मैंने गाउन का चुनाव किया हैं। इस ड्रेस का कलर रॉयल ब्लू हैं।

अपने शादी के जोड़े के बारे में बोलते हुए भारती सिंह कहती हैं,- मैं शॉक और काफी उत्साहित हूं कि नीता लूल्ला मेरे शादी का जोड़ा बना रही हैं। साथ ही मैं टेंशन भी हो गई हूँ। मैं नीता के काम की फैन रही हूं और मुझे उनपर पूरा भरोसा हैं वो मेरा खास दिन को और खास बना देंगी।

वैसे एक वक्त था जब वो अपने मोटापे पर खुदकी हंसी उड़ाया करती थी। आपको जानकर हैरानी होगी की अब वो अपनी बॅाडी को लेकर काफी सीरियस हो चुकी हैं। वे इन दिनों अपने मोटापे पर काम कर रही हैं। हाल में भारती और हर्ष ने एक प्रीवेडिंग शूट करवाया। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन बता दें भारती अब तक अपना १० किलो वजन कम कर चुकी हैं।

हाल में भारती सिंह ने स्पॅाट बॅाय को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया की वह अपनी शादी से पहले खुद को मेंटेन करना चाहती हैं और अब वजन कम करने में जुटी हैं। भारती ने अपने वजन कम करने के सीक्रेट को भी शेयर किया। भारती ने बताया कि वह वजन कम करने के लिए खूब ग्रीन टी पी रही हैं।

साथ ही जब उनसे शादी की लोकेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए उन्होंने गोवा और अमृ‍तसर दो जगहों को फाइनल किया है। शादी कहां होगी यह उनकी इस साल की कमाई पर निर्भर करेगा।


वैसे बता दें जब कुछ साल पहले उनसे अपने लाइफ पार्टनर के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बताया था की,-मेरा काम लोगों को हंसाना है और उनका मनोरंजन करना है। जब बात लाइफ पार्टनर की थी, तो मुझे ऐसा पति चाहिए था जो मुझे समझे। मैं खुद बहुत बोलती हूं लेकिन मुझे पति शांत स्वभाव का चाहिए था जो काफी मैच्योर हो और मुझे ढेर सारा प्यार करे। तो कहना गलत नहीं होगा की आखिरकार भारती को उनकी पसंद का लाइफ पार्टनर मिल ही गया।


अगर भारती सिंह के करियर की बात की जाए तो इन दिनों वे कृष्णा अभिषेक के कॅामेडी शो में कॅामेडी करती नजर आ रही हैं। उम्मीद करते हैं की भारती ऐसे ही आगे भी अपने मुकाम में इसी तरह सफलता हांसिल करे।

Hindi News / Entertainment / TV News / इस शादी के जोड़े में बॅायफ्रेंड हर्ष संग सात फेरे लेंगी कॅामीडियन भारती सिंह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.