scriptHappy Birthday Jennifer Winget: तलाक से पहले Karan Singh Grover का बिपाशा से था अफेयर! टूट गई थी एक्ट्रेस.. Behad से किया था कमबैक | behad actress jennifer winget birthday know her life facts karan singh | Patrika News
TV न्यूज

Happy Birthday Jennifer Winget: तलाक से पहले Karan Singh Grover का बिपाशा से था अफेयर! टूट गई थी एक्ट्रेस.. Behad से किया था कमबैक

जेनिफर विंगेट का 30 मई को होता है जन्मदिन (Jennifer Winget Birthday)
जेनिफर विंगेट ने करन सिंह ग्रोवर से की थी शादी (Jennifer Winget Married Karan Singh Grover)
फिल्म अलोन के दौरान करन का बिपाशा से था अफेयर (Karan Singh Grover and Bipasha Basu)

May 30, 2020 / 02:11 pm

Neha Gupta

Jennifer Winget Birthday

Jennifer Winget Birthday

नई दिल्ली | टीवी की पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आज यानी 30 मई को अपना 35वां जन्मदिन (Happy Birthday Jennifer Winget) मना रही हैं। हालांकि बेहद एक्ट्रेस इस बार कोरोना वायरस के चलते अपना जन्मदिन नहीं सेलिब्रेट (Jennifer Winget to not celebrate Birthday)करेंगी। उन्होंने अपने फैंस से भी अपील की है कि वो उन्हें गिफ्ट्स ना भेजें बल्कि जरूरतमंदों की मदद (Jennifer ask fans to help poor) करें। जेनिफर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी (Pandemic coronavirus) के बीच जन्मदिन मनाना बहुत ही अजीब लगता है। इसमें जश्न मनाने जैसा क्या है। वहीं अगर जेनिफर के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो ये काफी इंटरेस्टिंग रही है। जेनिफर की फैन फॉलोइंग लाखों में है, वो इंडियन में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टीवी सेलिब्रिटीज़ (Jennifer most followed celebrity) में से एक हैं।

जेनिफर ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। उन्होंने एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल्स में काम किया। लेकिन जिस सीरियल से उन्हें खास पहचान मिली और जेनिफर युवाओं की पहली पसंद बन गई, वो सीरियल था दिल मिल गए। इसी सीरियल से जेनिफर और उनके एक्स हस्बैंड करन सिंह ग्रोवर (Jennifer Winget Ex Husband) की लव स्टोरी (Jennifer Winget Karan Singh Grover lovestory) की शुरुआत हुई थी। हालांकि जेनिफर की करन से एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में ही दोस्ती हो चुकी थी। उसके बाद दोनों ने जब सीरियल दिल मिल गए (Serial Dill Mill Gayye) में काम किया तो लोगों ने इनकी जोड़ी को जबरदस्त पसंद किया। दोनों की बीच रोमांस भी देखने को मिला। यहीं से जेनिफर और करन का प्यार परवान चढ़ा।

दोनों ने कुछ वक्त एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी कर ली। जेनिफर और करन के बीच शादी के बाद भी काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग नजर आई। इंटरव्यूज में दोनों एक दूसरे के लिए खूब प्यार दिखाते थे। एक बार तो नेशनल टेलीविजन पर ही जेनिफर और करन से एक दूसरे को किस (Jennifer and Karan Kiss) कर लिया था। करन ने शादी के बाद टीवी छोड़ बॉलीवुड में हाथ आजमाया और बिपाशा बसु के साथ फिल्म अलोन में उन्हें काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में बिपाशा और करन के काफी इंटीमेट सीन शूट हुए थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही करन और बिपाशा के अफेयर की खबरे आने लगी और पत्नी जेनिफर से उन्होंने दूरी बना ली। जिसके बाद साल 2014 में दोनों अलग (Jennifer Winget Divorce) हो गए।

इस दौरान करण तो बिपाशा (Karan Singh Grover and Bipasha Basu) के साथ चले गए लेकिन जेनिफर बुरी तरह से टूट गई थीं। उन्हें खुद को संभालने में दो साल का वक्त लगा। साल 2016 में जेनिफर ने बेहद सीरियल (Jennifer Winget Beyhadh Serial) से एक निगेटिव कैरेक्टर के साथ वापसी की और बस दर्शकों के दिलों पर छा गईं। इस सीरियल को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके बाद बेपनाह (Jennifer Winget Bepannaah), बेहद 2 (Jennifer Winget Beyhadh 2) जैसी सीरियल से जेनिफर लगातार फैंस का दिल जीतती रही हैं। हाल ही में उनकी वेबसीरीज कोड एम (Jennifer Winget Code M) आई थी जिसमें उन्होंने एक आर्मी वकील मेजर मौनिका मेहरा की भूमिका निभाई थी। इस रोल से जेनिफर से एक बार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

Hindi News / Entertainment / TV News / Happy Birthday Jennifer Winget: तलाक से पहले Karan Singh Grover का बिपाशा से था अफेयर! टूट गई थी एक्ट्रेस.. Behad से किया था कमबैक

ट्रेंडिंग वीडियो