TV न्यूज

‘तारक मेहता..’ के जेठालाल को 1 साल तक नहीं दिया था किसी ने काम, अब एक एपिसोड के लेते हैं इतने लाख रु

दिलीप ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत वर्ष 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी।

May 26, 2019 / 02:56 pm

Mahendra Yadav

दिलीप जोशी

मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानी दिलीप जोशी आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। उनका जन्म 26 मई, 1968 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। दिलीप ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत वर्ष 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे। वहीं उन्होंने टीवी में डेब्यू वर्ष 1997 में सीरियल ‘क्या बात है’ से किया था।

 

हालांकि उनको सफलता और नाम ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ से मिली। शो में उनका किरदार जेठालाल काफी फेमस हुआ। रिपोर्ट के अनुसार यह शो मिलने से पहले दिलीप के पास एक साल पहले तक काम नहीं था। बता दें कि बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के 13 और 14 साल के दो बच्चे घर से भागकर दिलीप से मिलने मुंबई पहुंच गए थे।

 

'तारक मेहता..' के जेठालाल को 1 साल तक नहीं दिया था किसी ने काम, अब एक एपिसोड के लेते हैं इतने लाख रु

वहीं अगर बात करें उनकी फीस की तो वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए 1.5 लाख रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं। वे एक महीने में करीब 25 दिन शूट करते हैं। ऐसे में शो से उनकी एक महीने की आय लगभग 36 लाख रुपए से ज्यादा है।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘तारक मेहता..’ के जेठालाल को 1 साल तक नहीं दिया था किसी ने काम, अब एक एपिसोड के लेते हैं इतने लाख रु

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.