दरअसल, इस हफ्ते शो में कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और रुप कुमार स्पेशल गेस्ट बनकर आए हैं। तीनों की मौजूदगी में कंटेस्टेंट्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी। अब अनुराधा पौडवाल ने एक न्यूज चैनल से शो के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे तो सारी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक लगे। इसमें कोई कॉन्ट्रोवर्सी जैसा नहीं था। मुझे तो ये जानकर हैरानी हो रही है लोग उनके टैलेंट पर सवाल उठा रहे हैं।’
इसके बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा, ‘मुझे अमित जी के विवाद के बारे में नहीं पता है। लेकिन जब मैं शो में गई तो सारे बच्चों ने बढ़िया गाया। सबका परफॉर्मेंस देखकर मैं सरप्राइज हो गई।’ इसके अलावा, इस हफ्ते के एपिसोड में होस्ट आदित्य नारायण अमित कुमार का मजाक उड़ाने वाले हैं। दरअसल, आदित्य कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और रुप कुमार से कहते हैं कि शो खत्म होने से पहले मैं एक बहुत जरुरी सवाल पूछना चाहता हूं. सानू दा, रुप कुमार जी और अनुराधा पौडवाल जी आपने हमारे कंटेस्टेंट की जो तारीफ की है वो दिल से की है या हमारी टीम के किसी मेंबर ने आपको ऐसा करने के लिए कहा? इस पर कुमार सानू जवाब देते हैं कि हमने जो कहा दिल से कहा। हमने दिल से कंटेस्टेंट्स की तारीफ की।
बता दें कि किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने वो ही किया जो मुझसे करने के लिए कहा गया। मुझे सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था। चाहे कोई कैसा भी गाए मुझे उनकी तारीफ करनी थी।