scriptअनुपमा सीरियल फेम रूपाली गांगुली की सीधी साधी रील बेटी बनी ग्लैमरस दिवा | Anupama Serial fame Rupali Ganguly simple daughter look diva | Patrika News
TV न्यूज

अनुपमा सीरियल फेम रूपाली गांगुली की सीधी साधी रील बेटी बनी ग्लैमरस दिवा

अनुपमा सीरियल में रूपाली गांगुली की सीधी साधी रील बेटी बनी आंचल मुंजाल अब हो गई है बहत ग्लैमरस। एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर देख एक्ट्रेस को पहचानना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया हैं…

Apr 16, 2022 / 08:39 pm

Manisha Verma

Anupama Serial fame Rupali Ganguly simple daughter look diva

Anupama Serial fame Rupali Ganguly simple daughter look diva

परवरिश सीरियल में अनुपमा सीरियल फ़ेम रूपाली गांगुली की बेटी की भूमिका निभाकर अभिनेत्री आंचल मुंजाल ने पॉपुलैरिटी हासिल की थी। बता दें कि परवरिश सीरियल को फ़ैन्स काफ़ी ज़्यादा देखना पसंद करते थे। इस सीरियल में आंचल ने रूपाली की बेटी का किरदार निभाया था। जिसमें दर्शकों ने उन्हें काफ़ी ज़्यादा पसंद किया था।
परवरिश सीरियल में अनुपमा सीरियल फेम रूपाली गांगुली की बेटी की भूमिका निभाने वाली आंचल मुंजाल अब काफ़ी बड़ी हो गई हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीर देखकर उन्हें पहचानना काफ़ी ज़्यादा मुश्किल हो रहा हैं। और रूपाली की बेटी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री ने काफ़ी सीधी साधी बेटी का भूमिका निभाया था। इस सीरियल में उनके रोल को काफी ज्यादा पंसद किया गया था।
https://twitter.com/AanchalOfficial/status/1511685630123601921?ref_src=twsrc%5Etfw
रूपाली की बेटी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री आंचल मुंजाल की पहले की तस्वीर और अब की तस्वीर देखकर उन्हें पहचानना काफ़ी ज़्यादा मुश्किल हो गया हैं। वो पहले से काफ़ी बड़ी हो गई है और काफ़ी ज़्यादा बोल्ड और ख़ूबसूरत भी दिखने लगी हैं। परवरिश सीरियल में सीधी साधी बेटी का रोल निभा कर अभिनेत्री ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया था।
https://twitter.com/AanchalOfficial/status/1507705026097344515?ref_src=twsrc%5Etfw
आंचल मुंजाल कि इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक बढ़कर एक तस्वीरें शेयर की हैं। उनके इंस्टाग्राम को देखकर उनकी पुरानी तस्वीरों से उन्हें कंपेयर करना भी मुश्किल हो गया हैं। वह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं दिखती हैं।
https://twitter.com/AanchalOfficial/status/1505161654949978115?ref_src=twsrc%5Etfw
आंचल मुंजाल सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा एक्टिव रहती हैं और वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अक्सर अपने फ़ैन्स के साथ शेयर किया करती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं फ़ैन्स उन्हें देख रहा काफ़ी ज़्यादा पसंद करते हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / अनुपमा सीरियल फेम रूपाली गांगुली की सीधी साधी रील बेटी बनी ग्लैमरस दिवा

ट्रेंडिंग वीडियो