TV न्यूज

Anita Hassanandani का ‘बिग बॉस 14’ के कारण सिर में हुआ दर्द, शो को लेकर कही ये बात

इस बार बिग बॉस शो की टीआरपी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदानी ने भी शो को लेकर कहा है कि इसे देख उनका सिर दर्द होने लगा है।

Nov 07, 2020 / 02:37 pm

Sunita Adhikari

anita hassanandani

नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा सुखियों में रहता है। इसका हर सीजन टीआरपी की लिस्ट हमेशा आगे रहता है। बिग बॉस के 14वें सीजन को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। इस दौरान शो में एक के बाद कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। लेकिन ये ट्विस्ट भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। इस बार शो की टीआरपी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदानी ने भी शो को लेकर कहा है कि इसे देख उनका सिर दर्द होने लगा है।
अनीता हस्सनंदानी ने बिग बॉस को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बिग बॉस के इस बार के टास्क को एंटरटेनिंग नहीं बताया और कहा कि उन्हें बिग बॉस का ये कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आ रहा है। अनीता ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘सिरदर्द हो रहा है। मुझे पता है ये बिग बॉस 14 की वजह से हो रहा है, आज का एपिसोड सरदर्द था। मैं एडिक्टेड हूं और मैं देखना पसंद नहीं कर सकती।’
https://twitter.com/anitahasnandani/status/1324775109467332608?ref_src=twsrc%5Etfw
उसके बाद एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘साथ ही मुझे रेड जोन, ग्रीन जोन का फंडा समझ नहीं आ रहा है। जेल वाला कॉन्सेप्ट अच्छा था। हर किसी को टास्क में शामिल होना चाहिए।’ इससे पहले भी कई बार अनीता हस्सनंदानी शो को लेकर अपनी राय रख चुकी हैं। साथ ही वह बिग बॉस के सेट पर दिखाई भी दे चुकी हैं।
https://twitter.com/ColorsTV?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि कुछ वक्त पहले अनीता हस्सनंदानी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस को दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस ने उन्हें बधाई दी। उसके बाद से अनीता बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अनीता हस्सनंदानी ने साल 2013 में रोहित रेड्डी से शादी की थी। अनीता ने कई फिल्मों और सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। सीरियल ये हैं मोहब्बतें और नागिन से अनीता को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

Hindi News / Entertainment / TV News / Anita Hassanandani का ‘बिग बॉस 14’ के कारण सिर में हुआ दर्द, शो को लेकर कही ये बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.