script‘अली बाबा दास्तान ए काबुल 2’ प्रोमो में अभिषेक निगम को देख भड़के फैंस, कहा- ‘शीजान खान की…’ | Ali Baba Dastaan E Kabul chapter 2 Promo Reaction, Fans furious after seeing Abhishek Nigam in place of sheezan khan | Patrika News
TV न्यूज

‘अली बाबा दास्तान ए काबुल 2’ प्रोमो में अभिषेक निगम को देख भड़के फैंस, कहा- ‘शीजान खान की…’

अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के नए सीजन का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। शो में शीजान खान की जगह अब अभिषेक निगम लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस सीजन को ‘अली बाबा: अंदाज अनोखा चैप्टर 2’ कहा जा रहा है। हालांकि, प्रोमो देखने के बाद शीजान खान के फैंस उन्हें वापस लाने की बात कह रहे हैं।

Jan 17, 2023 / 05:01 pm

Archana Keshri

Ali Baba Dastaan E Kabul chapter 2 Promo Reaction, Fans furious after seeing Abhishek Nigam in place of sheezan khan

Ali Baba Dastaan E Kabul chapter 2 Promo Reaction, Fans furious after seeing Abhishek Nigam in place of sheezan khan

‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सीजन 2 का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है। इस बार शो में नए स्टार कास्ट आ रहे है। शो की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान पुलिस कस्टडी में हैं। शीजान खान भी इस शो में लीड रोल में दिखाई दे रहे थे। तुनिषा के सुसाइड करने और शीजान खान के जेल जाने की वजह से इस शो की शूटिंग रुक गई थी। वहीं, अब शो के दूसरे सीजन में शीजान की जगह अभिषेक निगम नजर आएंगे, लेकिन प्रोमो जारी होने के बाद शीजान खान के फैंस निराश हैं। उनका कहना है कि इस शो में शीजान खान की जगह कोई नहीं ले सकता। शीजान के फैंस मेकर्स पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
शीजान खान को वापस लाने की मांग कर रहे फैंस
सोनी सब के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘अली बाबा: अंदाज अनोखा चैप्टर 2’ का प्रोमो शेयर किया गया है, जिससे फैंस निराश हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। हर कोई इस सीरियल में शीजान खान की मांग कर रहा है।

sheezan_1.jpg

फैंस को पसंद नहीं आ रहा मेकर्स का फैसला

फैंस का कहना है कि शो में अली बाबा का रोल सिर्फ शीजान खान ही निभा सकते हैं। मेकर्स ने अभिषेक निगम को लेकर एक बड़ी गलती कर दी है। फैंस को मेकर्स का यह फैसला ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने प्रोमो वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘शीजान खान के बिना ये शो हमेशा अधूरा रहेगा। शीजान बेहतरीन एक्टर हैं।

sheezan_2.jpg

यूजर ने कहा – ‘शीजान को वापस लाओ, वरना शो नहीं देखेंग’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अली बाबा शिजान खान थे और हमेशा रहेंगे। मिस यू शीजान खान’। एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि, ‘अभिषेक निगम को लाकर मेकर्स ने बहुत बड़ी गलती की है। शीजान के साथ यह बहुत बुरा हुआ है। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि, ‘हमें शीजान ही चाहिए। वरना हम शो नहीं देखेंगे।’
https://twitter.com/hashtag/AliBaba?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
शीजान की जमानत की अर्जी को कोर्ट ने किया खारिज
बता दें, तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 22 को ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने अभिनेता शीजान खान के खिलाफ एफआई दर्ज कराई थी। तब से शीजान खान पुलिस हिरासत में है और पुलिस उनसे तुनिषा शर्मा मामले में पूछताछ कर रही है। शीजान खान पर तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। दूसरी तरफ, शीजान खान ने जमानत के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें

तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान की फैमिली के आरोपों पर किया पलटवार, किए चौंकाने वाले खुलासे

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल 2’ प्रोमो में अभिषेक निगम को देख भड़के फैंस, कहा- ‘शीजान खान की…’

ट्रेंडिंग वीडियो