सोनी सब के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘अली बाबा: अंदाज अनोखा चैप्टर 2’ का प्रोमो शेयर किया गया है, जिससे फैंस निराश हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। हर कोई इस सीरियल में शीजान खान की मांग कर रहा है।
फैंस को पसंद नहीं आ रहा मेकर्स का फैसला
फैंस का कहना है कि शो में अली बाबा का रोल सिर्फ शीजान खान ही निभा सकते हैं। मेकर्स ने अभिषेक निगम को लेकर एक बड़ी गलती कर दी है। फैंस को मेकर्स का यह फैसला ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने प्रोमो वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘शीजान खान के बिना ये शो हमेशा अधूरा रहेगा। शीजान बेहतरीन एक्टर हैं।
यूजर ने कहा – ‘शीजान को वापस लाओ, वरना शो नहीं देखेंग’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अली बाबा शिजान खान थे और हमेशा रहेंगे। मिस यू शीजान खान’। एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि, ‘अभिषेक निगम को लाकर मेकर्स ने बहुत बड़ी गलती की है। शीजान के साथ यह बहुत बुरा हुआ है। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि, ‘हमें शीजान ही चाहिए। वरना हम शो नहीं देखेंगे।’
बता दें, तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 22 को ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने अभिनेता शीजान खान के खिलाफ एफआई दर्ज कराई थी। तब से शीजान खान पुलिस हिरासत में है और पुलिस उनसे तुनिषा शर्मा मामले में पूछताछ कर रही है। शीजान खान पर तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। दूसरी तरफ, शीजान खान ने जमानत के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।